मुंबई पुलिस वसूली मामले में नया मोड़, हवाला कारोबारी अल्पेश पटेल गिरफ्तार
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी परमबीर सिंह फरार चल रहे हैं. उनके आवास के बाहर एक नोटिस चस्पा कर उनसे जबरन वसूली के एक मामले में 12 अक्टूबर को पेश होने को कहा गया था.
गुजरात से हवाला ऑपरेटर अल्पेश पटेल को गिरफ्तार किया गया है. अल्पेश पटेल को गुजरात के मेहसाणा रेलवे स्टेशन से बीती रात गिरफ्तार किया गया. पटेल ने सिंह की ओर से शिकायतकर्ता बिमल अग्रवाल से कथित तौर पर पैसा वसूल किया था.
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी परमबीर सिंह फरार चल रहे हैं. उनके आवास के बाहर एक नोटिस चस्पा कर उनसे जबरन वसूली के एक मामले में 12 अक्टूबर को पेश होने को कहा गया था.
Maharashtra | One Hawala operator Alpesh Patel arrested from Mehsana railway station in Gujarat last night, in connection with extortion case against former Mumbai Police Chief Param B Singh. Patel had allegedly collected money from complainant Bimal Agarwal, on behalf of Singh.
— ANI (@ANI) October 21, 2021
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा था कि ऐसी खबरें हैं कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ने देश छोड़ दिया है लेकिन कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. नोटिस के बावजूद पेश न होने पर अपराध शाखा सिंह के खिलाफ वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब इस मामले में अल्पेश पटेल की गिरफ्तारी इस मामले से जुड़े और कई राज खोल सकती है.
होटल कारोबारी और ठेकेदार की शिकायत पर सिंह के साथ बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे, सुमित सिंह उर्फ चिंटू, अल्पेश पटेल, विजय सिंह उर्फ बबलू और रियाज भाटी के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में इसी साल 23 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई थी. सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है.
ये पुलिसकर्मी भी आरोपी
बिल्डर और होटल व्यवसायी बिमल अग्रवाल की शिकायत पर गोरेगांव थाने में मामला दर्ज किया गया था. सिंह के अलावा बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, सुमित सिंह उर्फ चिंटू, अल्पेश पटेल, विनय सिंह उर्फ बबलू और रियाज भाटी को प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है.