23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Rain: मुंबई-पुणे बारिश से बेहाल, गणपति मंदिर जलमग्न, घरों में भी घुसा पानी

Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. मुंबई, पुणे समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मुंबई पुणे समेत कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से तबाही मची है. मुंबई पुणे समेत कई और जिले बारिश से हलकान हैं. सड़कों पर जलभराव हो गया है. नदियां और जलाशय उफान पर आ गये हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को गुरुवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में मुंबई में 44 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं जबकि इसके पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में करीब 90 मिमी बारिश दर्ज की गई. पिंपरी-चिंचवड़ में भी बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. तेज बरसात के कारण मोरया गोसावी गणपति मंदिर जलमग्न हो गया.

उफान पर नदियां और जलाशय
महाराष्ट्र के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. सबसे बुरा हाल मुंबई उसके उपनगरों का है. गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके कारण यातायात काफी प्रभावित हुआ, साथ ही लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित रही. लगातार बारिश के कारण विहार और मोदक सागर की झीलें भी उफान पर हैं. अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण महानगर को पानी सप्लाई करने वाले सात जलाशयों में से चार अब उफान पर हैं.

पुणे हुआ जलमग्न, मेट्रो से दिखा चौंकाने वाला नजारा, देखें वीडियो

बारिश से अभी राहत नहीं
मुंबई में भारी बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश के कारण औद्योगिक केंद्र से होकर बहने वाली नदी का जलस्तर 2.5 मीटर तक बढ़ गया है, जो खतरे के निशान से काफी करीब है. पवई और तुलसी झीलें पहले ही उफान पर हैं. सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण बीएमसी को यात्री बसों का संचालन को आरे कॉलोनी के मार्गों से करना पड़ा. वहीं बारिश के कारण ट्रेनें भी कुछ देर से चल रही हैं.

25071 Pti07 25 2024 000209B
Maharashtra rain: कई जिलों में भारी बारिश से तबाही. Photo- pti

रायगढ़ में एक छोटी नदी पर बना पुल ढहा
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड एमआईडीसी क्षेत्र में गुरुवार को भारी बारिश होने के कारण एक छोटी नदी पर बना पुल ढह गया. यह पुल कस्बे शिवथर और समर्थ शिवथर गांव को जोड़ता था. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तटीय रायगढ़ जिले में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

मुंबई में बारिश के कारण स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी
मुंबई में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, बीएमसी ने गुरुवार को लिए भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी. गुरुवार को सुबह चार बजे से दोपहर एक बजे तक मुंबई के कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. अंधेरी के मालपा डोंगरी क्षेत्र में सबसे अधिक 157 मिमी बारिश दर्ज की गई. बता दें, आज के लिए आईएमडी ने मुंबई समेत ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Maharashtra Rain: मुंबई पुणे समेत कई और जिले बारिश से हलकान हैं. Photo- PTI

पुणे में भी आफत की बरसात,
मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के बाद पुणे के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया. सिंह्गड रोड और नदी तट से सटे कई इलाकों में बाढ़ आ गई. गुरुवार को बाढ़ के कारण 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. एनडीआरएफ और सेना को राहत और बचाव के लिए लगाया गया है. बारिश का पानी सिंह्गड रोड के निचले इलाकों में स्थित कई हाउसिंग सोसाइटी और घरों में भी घुस गया. कार और दोपहिया वाहन पानी में डूब गए. आईएमडी ने पुणे में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पुणे के झरने और झील जैसे पर्यटन स्थलों को सैलानियों के लिए बंद कर दिए गए हैं. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: नेपाल प्लेन क्रैश: किसी चमत्कार से कम नहीं विमान हादसे में जिंदा बचना… जानिए मौत के मुंह कैसे बचा पायलट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें