Loading election data...

मुंबई: स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में दी जमानत

Mumbai News महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने सोमवार को ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान, सेलिब्रिटी मैनेजर रहीला फर्नीचरवाला और ब्रिटेन के नागरिक करण सेजनानी को जमानत दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 5:46 PM

Drugs Case in Mumbai एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने सोमवार को ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान, सेलिब्रिटी मैनेजर रहीला फर्नीचरवाला और ब्रिटेन के नागरिक करण सेजनानी को जमानत दे दी है. समीर खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था.

जानकारी के मुताबिक, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को राज्य के कद्दावर मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान के ड्रग डीलिंग में शामिल होने की जानकारी ब्रिटिश नागरिक करण सेजनानी ने दी थी. नवाब मलिक की पुत्री नीलोफर के पति समीर खान का जमीन-जायदाद का कारोबार है. एनसीबी सूत्रों के अनुसार, करण सेजनानी और समीर खान में कारोबारी रिश्ते थे. एनसीबी ने खार इलाके में रह रहे करण सजनानी के घर से आयातित गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की थी.

इस मामले में करण सेजनानी से पूछताछ के बाद एक अभिनेत्री की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला, उसकी बहन शाइस्ता फर्नीचरवाला एवं मुंबई के एक मशहूर पानवाले के पुत्र रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया था. करण सेजनानी से ही एनसीबी को बांद्रा निवासी समीर खान के ड्रग कारोबार में लिप्त होने की सूचना मिली थी.

समीर खान के ससुर नवाब मलिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हैं. वह राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री हैं. अपने दामाद समीर खान की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा था कि कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं है. इसे बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए. मैं हमारी न्यायपालिका में बहुत विश्वास और सम्मान करता हूं.

Also Read: स्टील रोलिंग मिलों पर आयकर विभाग का छापा, कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

Next Article

Exit mobile version