देर रात मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर पुलिस ने की छापेमारी

मुनव्वर राना की बेटी ने बताया कि पुलिस बगैर वारंट के उनके घर पर पहुंची थी . घर की तलाशी ली और बेटी का मोबाइल फोन भी जब्त करके ले गये पुलिस बिना कोई पूछताछ किए घर में बनी लाइब्रेरी की तलाशी ली. इस दौरान उनक पिता मुनव्वर को पुलिस ने घर के बाहर बैठा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 10:02 AM

मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर पर देर रात यूपी पुलिस ने तलाशी ली है. उनके घर पर अचानक हुई इस तलाशी की वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है . इस तलाशी के संबंध में उनकी बेटी फौजिया राना ने एक वीडियो जारी कर जानकारी दी है और बताया है कि पुलिस उनके परिवार को बेवजह परेशान कर रही है.

https://twitter.com/FauziaRana2/status/1410753574498312193

मुनव्वर राना की बेटी ने बताया कि पुलिस बगैर वारंट के उनके घर पर पहुंची थी . घर की तलाशी ली और बेटी का मोबाइल फोन भी जब्त करके ले गये पुलिस बिना कोई पूछताछ किए घर में बनी लाइब्रेरी की तलाशी ली. इस दौरान उनक पिता मुनव्वर को पुलिस ने घर के बाहर बैठा दिया.

Also Read: मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती

इस पूरे मामले पर मुन्नव राना ने कहा, पुलिस ने घर आकर गुंगागर्दी की है, जब उनके कारण पूछा तो उन्होंने कहा आप हट जाइये, आपसे कुछ लेना देना नहीं है. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी ना कुछ बताया घर में तलाशी लेते रहे. उनके साथ एक महिला पुलिसकर्मी थी जो सिर्फ दिखाने के लिए लायी गयी थी. यह तो बिकरू कांड विकास दुबे की तरह था.

ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने यह तलाशी मुनव्वर राना के बेटे पर हुए हमले के जांच के दौरान किया है. हमलावरों की तलाश में एसपी श्लोक कुमार ने तीन टीमें गठित की हैं. पुलिस को शक है कि यह पूरा मामला संपत्ति से जुड़ा है. इस मामले में मुनव्वर के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.

Also Read: Digital India Mission के छह साल पूरे, कितने सपने हुए साकार और क्या है उम्मीदें ?

मुनव्वर राना ने नागरिकता संशोधन कानून का खुलकर विरोध किया है. कई राजनीतिक मसलों पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी है. उनके परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि यह एक राजनीतिक साजिश है.

Next Article

Exit mobile version