कोरोना वॉरियर: लॉकडाउन में एक महीने के बच्चे को गोद में लेकर लगातार काम कर रहीं कमिश्नर, जानिए कौन हैं ये

कोरोना वायरस के इस संकट के दौर में आंधप्रदेश के विशाखापट्टनम में नगर निगम कमिश्नर एक महीने के बेटे के साथ ऑफिस में डटी हैं.

By Rajat Kumar | April 12, 2020 1:25 PM

पटना : चीन के वुहान से आई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया जूझ रहा है. पूरी दुनिया लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रही है. लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं. ऐसा लग रहा है मानो पूरी दुनिया ठहर सी गई हो. इस बीच फ्रंट फुट पर आकर कुछ लोग कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इनमें मेडिकल स्टाफ, मीडिया, पुलिस, सेना, सफाईकर्मी और जरूरी चीजें लोगों तक पहुंचाने वाले लोग शामिल हैं. इन्हीं लोगों लोगों में से एक हैं आंधप्रदेश के विशाखापट्टनम में नगर निगम कमिश्नर, जो अपने एक महिने बच्चे के साथ ऑफिस में काम कर रही है.

संकट के दौर में आंधप्रदेश के विशाखापट्टनम में नगर निगम कमिश्नर एक महीने के बेटे के साथ ऑफिस में डटी हैं. विशाखापट्टनम की निगम कमिश्नर सृजना ने एक महीने पहले बेटे को जन्म दिया था. इस बीच, कोरोना के कारण लॉकडाउन शुरू हो गया. ऐसे में विशाखापट्टणम जैसे महानगर में निगम कमिश्नर जिम्मेदारियां भी बढ़ गयी. सृजना ने भी जिम्मेदारी समझते हुए ऑफिस जाने का फैसला कर लिया. वे इन दिनों बेटे को पति और मां के पास छोड़कर रोजाना ड्यूटी पर हाजिर हो रही हैं. कमिश्नर साफ-सफाई के कामकाज की निगरानी भी कर रही है.

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हजार से पार चली गयी है. ताजा आकंड़ों के मुताबिक इस समय दिल्ली में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1069 हो गई है. साथ ही यहां पांच मरीजों की मौत भी हो गयी. महाराष्ट्र से 1761 में कोरोनोवायरस के सबसे अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें 127 मौतें, इसके बाद दिल्ली (1069 और 19 मौतें), तमिलनाडु (969 और 10 मौतें) और राजस्थान (700 और 3 मौतें) शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 8,356 मामलों की पुष्टि हो गई है. वहीं 716 लोग ठीक हो गए हैं और 273 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में 34 मौतें और 909 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली देश का ऐसा दूसरा राज्य है जहां 1000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो गई है.

Next Article

Exit mobile version