Murder in Bengaluru : महालक्ष्मी के शव के 50 से अधिक टुकड़े करके पश्चिम बंगाल भागा अपराधी, पति को अशरफ पर शक

Murder in Bengaluru : बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में महिला की हत्या कर दी गई. हत्या करके शव के 50 से ज्यादा टुकड़े किए गए और फ्रिज में रख दिया गया. जानें पुलिस ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | September 24, 2024 11:30 AM

Murder in Bengaluru : बेंगलुरु के खौफनाक महालक्ष्मी मर्डर कांड की जांच पुलिस कर रही है. मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के अनुसार, मल्लेश्वरम इलाके की एक बिल्डिंग में हत्या कर शव के 50 से अधिक टुकड़े किये गए, जो एक फ्रिज से बरामद हुए हैं. बेंगलुरु पुलिस ने अशरफ नाम के शख्स को हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की थी जिसे महालक्ष्मी के पति ने आरोपी बताया था. पहले खबर आई थी कि महिला के शव के 30 टुकड़े किये गये हैं.

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि 29 वर्षीय महिला की नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में की है. महालक्ष्मी की मां और बहन को उनके घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से अलग रह रही थी.

पुलिस संदिग्धों को पकड़ती है : परमेश्वर

मीडिया से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि कुछ जानकारी पहले ही एकत्र कर ली गई है, जिसे मैं अभी नहीं बता सकता, लेकिन हम जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल लोगों को पकड़ लेंगे. उन्होंने आरोपी के पश्चिम बंगाल से होने का संकेत दिया. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस संदिग्धों को पकड़ती है और उनसे पूछताछ करती है. यदि कोई (अपराध कबूल कर लेता है) तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा. मृत महिला के अलग रह रहे पति ने उसके एक परिचित व्यक्ति पर वारदात में शामिल होने का संदेह जताया है.

पश्चिम बंगाल में छिपा है मुख्य संदिग्ध

सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर चल रही है कि अपराधियों का पता लगाने के लिए कई जांच दल बनाए गए हैं. अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कुछ टीम देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच गई हैं. बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. मुख्य संदिग्ध की पहचान हो गई है, लेकिन हम उसे अभी तक नहीं पकड़ पाए हैं. संदिग्ध के पश्चिम बंगाल में होने के सुराग मिलने के बाद पुलिस की एक टीम उस राज्य में भेजी गई है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध बेंगलुरु में काम करता था और महिला की हत्या के बाद से ही लापता है.

Read Also : Murder in Bengaluru : बेंगलुरु में झारखंड की महिला की हत्या, शव के 30 से ज्यादा टुकड़े करके फ्रिज में रखा

अशरफ नामक व्यक्ति पर संदेह है पति को

इस बीच, पीड़िता के अलग हुए पति हेमंत दास को अशरफ नामक व्यक्ति पर संदेह था, जिसके साथ महालक्ष्मी का कथित तौर पर संबंध था. पुलिस ने अशरफ से पूछताछ की, लेकिन उसे जाने दिया, क्योंकि पाया गया कि वह पिछले कुछ महीनों से पीड़िता के संपर्क में नहीं था. सोमवार को पुलिस ने अशरफ और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की. सूत्रों ने यह भी बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से महालक्ष्मी के संपर्क में नहीं है, जबकि उसके मोबाइल की जांच की जा रही है.
(इनपुट पीटीआई)

Next Article

Exit mobile version