दुर्गा पूजा कमेटी का अध्यक्ष मुस्लिम, पेश की एकता की मिसाल
पर्व- त्योहार के वक्त एकता और भाईचारे की मिशाल सामने आती है. धर्म, जाति की दिवारें तोड़कर लोग एक दूसरे की खुशियां में शामिल होते हैं. अगरतला में एक ऐसी ही मिशाल पूरे देश को मजबूत कर रही है.
पर्व- त्योहार के वक्त एकता और भाईचारे की मिशाल सामने आती है. धर्म, जाति की दिवारें तोड़कर लोग एक दूसरे की खुशियां में शामिल होते हैं. अगरतला में एक ऐसी ही मिशाल पूरे देश को मजबूत कर रही है.
Tripura: Durga Puja organised in Agartala municipality area with Muslims as key Puja committee members
"Religion is a personal affair. Festivities are societal matters of concern. Keeping this in mind we take part in organising Eid as well in this compound," says one organiser pic.twitter.com/o1Xrrn9AxO
— ANI (@ANI) October 25, 2020
अगरतला नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. इसके लिए कमेटी बनी जिसमें मुस्लिम व्यक्ति को प्रमुख व्यक्ति के रूप में चुना गया. यह आज से नहीं हो रहा है सालों से मुस्लिम समुदायक के लोग इस पूजा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इस पूजा का आयोजन करने वालों में से एक ने कहा, धर्म बेहद निजी मामला है, त्योहार सामाजिक मामला है. हम इसी बात को ध्यान में रखकर इसमें हिस्सा लेते हैं सिर्फ हम दुर्गा पूजा में नहीं मुस्लिम भाई इसी मैदान में ईद का भी आयोजन करते हैं हम सभी धर्म के लोग साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं.
Also Read: लखनऊ में रावण के साथ- साथ कोरोना का भी होगा दहन, ऐतिहासिक ऐशबाग मैदान में की गई ऐसी तैयारी
पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, हम यहां 19 सालों से पूजा कर रहे हैं. हम इसमें भरोसा रखते हैं कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण क्या है, आपसी भाईचारा, एकता. हम एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते हैं. मै इस कमेटी का पिछले तीन सालों से अध्यक्ष हूं .
प्रदेश में कुल जनसंख्या के लगभग 8 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है हैं. ज्यादातर लोग सब-डिविज़न में रहते हैं. मुस्लिम समुदाय दुर्गा पूजा में सक्रिय रूप से भागीदारी करता है.
Posted By – Pankaj KumarPathak