19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu-Kashmir News: नौशेरा सेक्टर में रहस्यमयी विस्फोट, लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत सिंह शहीद

Jammu-Kashmir News: कॉर्प्स ने कहा है कि लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत सिंह ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर अपनी सेवा के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) नौशेरा सेक्टर (Naushera Sector) में रहस्यमयी विस्फोट में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गये. भारतीय सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी. सेना की ओर से कहा गया है कि भारतीय सेना (Indian Army) के एक अधिकारी और एक सिपाही की इस रहस्यमयी विस्फोट में जान चली गयी. विस्फोट में शहीद हुए अधिकारी का नाम लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही का नाम मंजीत सिंह बताया गया है.

व्हाईट नाइट कॉर्प्स ने सीमा पर हुए विस्फोट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. कॉर्प्स ने कहा है कि लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत सिंह ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर अपनी सेवा के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया है. कहा गया है कि नौशेरा सेक्टर में सेना की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान अचानक से विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में सेना के जांबाज अधिकारी और जवान आ गये.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गयीं हैं. गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाकर उन पर हमले किये जा रहे हैं. सेना ने भी आतंकवादियों की नकेल कसने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. संदिग्ध इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है. आतंकवादियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर पकड़ा जा रहा है या उन्हें एनकाउंटर में ढेर किया जा रहा है.

Also Read: आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में बदला विस्फोट का तरीका, आइइडी विस्फोट को रिमोट से दे रहे अंजाम

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की कठोर कार्रवाई से आतंकवादी और पाकिस्तान में बैठे उसके आका दोनों बौखला गये हैं. वे किसी भी तरह से भारतीय सेना को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिशों में जुटे हैं. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों के बीच रात्रि विश्राम किया था और उनका हौसला बढ़ाया था. घाटी की सुरक्षा पर हाई लेवल मीटिंग भी अमित शाह ने की थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें