20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Warrior : पंजाब के नाभा में लोगों ने सफाई कर्मी को नोटों की माला पहनाकर किया स्वागत, देखें वीडियो

Punjab के नाभा में Corona से लड़ने वाले सफाईकर्मियों का लोगों ने नोटों की माला पहनाकर और फूल फेंक कर स्वागत किया है. स्वागत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

चंडीगढ़ : Coronavirus से पूरी दुनिया लड़ रही है. भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन में लोगों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है. वहीं कुछ ऐसे वर्ग के लोग भी हैं, जो कोरोना से लड़ने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं.

पंजाब के नाभा में कोरोना से लड़ने वाले सफाईकर्मियों का लोगों ने नोटों की माला पहनाकर और फूल फेंक कर स्वागत किया है. स्वागत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है रहा है.

क्या है वीडियो में– आपको बता दें कि यह वीडियो पंजाब के नाभा इलाके की है. कुछ सफाईकर्मी आज सुबह मोहल्ले में कूड़ा लेने और सफाई करने पहुंचे, तो घरों की छतों पर खड़े लोग उनके स्वागत में तालियां बजाने लगे. लोगों ने छतों से खड़े होकर फूल भी बरसाए और उनके काम के लिए धन्यवाद कहा.

वीडियो शेयर करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा, ‘सफाईकर्मियों के प्रति नाभा के लोगों का स्नेह देखकर प्रसन्नता हुई. जो तारीफ के काबिल है. ये खुशी की बात है कि कैसे इस मुश्किल घड़ी में भी लोगों के मन में अच्छाई है. इसी तरह जो कोरोना के खिलाफ जंग में हिस्सा ले रहे हैं, उनका सम्मान करते रहिए.

पीएम मोदी ने की थी तारीफ– बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जगहों की साफ- सफाई अति महत्वपूर्ण पहलू है. ऐसे में घरों के बाहर फैली गंदगी हटाने के लिए सफाईकर्मी हर सुबह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. बीते दिनों राष्ट्र के नाम दिये गये अपने संबोधनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सफाईकर्मियों की प्रशंसा की थी और उन्हें कोरोना वीर बताया था.

41 मरीज, चार मौत– राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हो गई है. वहीं इस बीमारी से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कल ही एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गयी.

भारत में 1637 केस– भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1637 मरीज मिले हैं, जिनमें 120 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें