Nafe Singh Rathi murder Case: नफे सिंह राठी हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, गोवा के एक होटल में ठहरे थे दोनों

Nafe Singh Rathi murder Case: बीते 25 फरवरी को इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है. हमलावरों ने राठी के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दोनों की हत्या कर दी थी.

By Agency | March 4, 2024 4:13 PM

Nafe Singh Rathi murder Case: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में गोवा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई है. गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी को इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों हत्या कर दी थी. हमलावरों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दोनों की हत्या कर दी थी. पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी आशीष और सौरभ को गोवा में हैं. जिसके बाद हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल, जिला पुलिस और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के संयुक्त अभियान में गोवा से दोनों को गिरफ्तार किया गया.

गोवा के एक होटल में ठहरे थे आरोपी

दिल्ली में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को उत्तरी गोवा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी एक होटल में ठहरे हुए थे. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 फरवरी को राठी और किशन के वाहन पर चार आरोपियों ने गोलीबारी की थी. जिनके नाम आशीष, सौरभ, नकुल और अतुल हैं. जिसमें से दो अपराधियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से घटना को लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है.

गौरतलब है कि दिल्ली के नांगलोई में रहने वाले आशीष और सौरभ ब्रिटेन में रह रहे गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथी हैं. सांगवान ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. लोकसभा चुनाव से पहले इनेलो नेता पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा में विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. झज्जर में पुलिस ने इस घटना के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी में पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक और अन्य को नामजद किया था. यह मामला धारा 302 समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था.

पुलिस से की गई शिकायत में नफे सिंह राठी के भतीजे राकेश ने कहा कि पांच अज्ञात हत्यारे उनकी कार का पीछा कर रहे थे और इसी दौरान बराही रेलवे क्रॉसिंग के पास वे कार से बाहर निकले और उन्होंने राठी पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हाल में विधानसभा में कहा था कि इनेलो की प्रदेश इकाई के प्रमुख की हत्या की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी जाएगी. वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने राज्य की भाजपा-जजपा (जननायक जनता पार्टी) सरकार पर आरोप लगाया कि राठी की जान को खतरा होने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई.

Also Read: PM Modi: लालू यादव के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- पूरा देश मेरा परिवार, BJP नेताओं ने X पर बदला नाम

Next Article

Exit mobile version