Nagaland Election 2023: नागालैंड चुनाव में प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां पहुंचे. मॉन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और पवन खेड़ा के वायरल वीडियो पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, वह बात कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं बल्कि वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के स्वभाव के अनुकूल है और उनके द्वारा देश की जनता के सामने की जा रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मॉन की रैली में कहा कि राहुल गांधी जी जब से कांग्रेस के नेता बने, तब से कांग्रेस नेताओं का स्तर नीचे जा रहा. जिस PM ने देश के 80 करोड़ लोगों की ज़िंदगी में खुशी लाए, देश की सुरक्षा दृढ़ की उन के लिए जिस भाषा का प्रयोग हो रहा, मैं उसकी घोर निंदा करता. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के दिये बयान पर गृह मंत्री ने उक्त बातें कही.
जिस प्रकार की भाषा प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए इस्तेमाल की गई है, जनता इसे देख चुकी है।
2024 में कांग्रेस पार्टी दुरबीन से भी ढूंढने पर नहीं मिलेगी।
देश की जनता इसका हिसाब बैलेट बॉक्स के माध्यम से करेगी।
– श्री @AmitShah
— BJP (@BJP4India) February 20, 2023
एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नागा समुदाय में विशेषकर महिलाओं का जो सम्मान है उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. इसलिए हमने फांगनोन कोन्याक को नागालैंड की सबसे पहली महिला सांसद बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नगालैंड में विधानसभा चुनाव के बाद एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी, राज्य की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. हमारा उद्देश्य शांति वार्ता को सफल बनाना और नगा राजनीतिक समस्या का तेजी से समाधान करना है.
#WATCH | The language used by a Cong spox (Pawan Khera) for PM Modi today is not his statement,but a statement that's in accordance with Rahul Gandhi's nature. Rahul Gandhi used abusive language for PM Modi in 2019 & as a result Cong lost its Opposition status: Union HM Shah pic.twitter.com/vU7wPdnBes
— ANI (@ANI) February 20, 2023
अमित शाह ने नगालैंड में चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद दूरबीन से देखने पर भी नजर नहीं आएगी.