Nagaland Election Result 2023: अकुलुतो सीट से भाजपा उम्मीदवार की हुई जीत

nagaland election result 2023 : जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भाजपा के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गये हैं. नगालैंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबर पढ़ें यहां

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2023 11:42 AM

nagaland election result 2023 : नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 83 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव का परिणाम 2 मार्च को आएगा जिसपर पूरे देश की नजर बनी हुई है. आपको बता दें कि नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीट पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गये हैं.

183 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला इवीएम में कैद

नगालैंड में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं तथा 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसकी किस्मत का फैसला इवीएम में कैद हो चुका है. आकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. यहां चर्चा कर दें कि सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनावी मैदान में है.

2018 में ऐसे बनी थी सरकार

गौर हो कि एनडीपीपी ने 2018 में इस पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी थी. उसे जनता दल यूनाईटेड और एक निर्दलीय प्रत्याशी का भी समर्थन मिला था. वर्ष 2021 में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) भी एनडीपीपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुआ था और उसे ‘यूनाईटेड डेमोक्रेटिक एलायंस’ नाम दिया गया था.

Also Read: Exit Poll 2023: नगालैंड-त्रिपुरा में चला मोदी का जादू! मेघालय का हाल जानें
2018 में 85.62 प्रतिशत मतदान हुआ था

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी शशांक शेखर ने मीडिया को जानकारी दी कि अनुमानित मतदान प्रतिशत 83.63 प्रतिशत रहा. तीन विधानसभा क्षेत्रों में हिंसा की कुछेक घटनाओं को छोड़कर मतदान मुख्य रूप से शांतिपूर्ण रहा. उन्होंने बताया कि पिछली बार 2018 में 85.62 प्रतिशत मतदान हुआ था. अंतिम मतदान प्रतिशत कुछ केंद्रों के आंकड़े मिल जाने के बाद ही पता चल पाएगा. कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण अभी इन केंद्रों के आंकड़े मिलने शेष हैं.

Next Article

Exit mobile version