Nagaland Election Result : नगालैंड में भी भाजपा गठबंधन की जय-जय, रुझानों में बहुमत
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसवि पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. एनडीपीपी ने 40, जबकि भाजपा ने 20 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे.
नगालैंड में एक बार फिर भाजपा गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. मतगणना के रूझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. एनडीपीपी को 26 सीट पर बढ़त हासिल है, जबकि भाजपा 13 सीटों पर आगे है, जिसमें से दो सीट पर उसे जीत मिल चुकी है.
चुनाव पूर्व हुआ था गठबंधन
नगालैंड में बहुमत का आंकड़ा 31 है जबकि एनडीपीपी -भाजपा गठबंधन को 39 सीट पर बढ़त हासिल हो गयी है. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसवि पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. एनडीपीपी ने 40, जबकि भाजपा ने 20 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे.
कांग्रेस का सूपड़ा साफ
नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने 22 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे सिर्फ तीन सीट पर विजय हासिल हो रही है. वर्ष 2003 तक राज्य की सत्ता में रहने वाली कांग्रेस की हालत बहुत ही खस्ता है, उसने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे सिर्फ एक सीट पर बढ़त हासिल हो रही है. वर्तमान विधानसभा में उसका कोई सदस्य नहीं है. एग्जिट पोल के नतीजे भी एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को सत्तासीन बता रहे थे.