Nagaland Elections 2023: नागालैंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी (BJP) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के बीच गठबंधन हो गया है. बीजेपी और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 2023 में नागालैंड में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक, एनडीपीपी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 2023 में हम नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे.
Delhi | We will jointly contest elections with Nationalist Democratic Progressive Party in Nagaland (in 2023). NDDP will contest on 40 seats and we will contest on 20 seats: Assam CM and BJP leader Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/1NyXAUlmiE
— ANI (@ANI) July 26, 2022
वहीं, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नगा शांति वार्ता सहित राज्य से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा की. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी इस बैठक के दौरान मौजूद रहे. वह नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलाएंस (NEDA) के संयोजक भी हैं. नेफ्यू रियो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज मैंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. एनईडीए के संयोजक एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी इस बैठक में मौजूद रहे। हमने नागा मुद्दे पर बातचीत की.
असम के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के बाद यह किया जाएगा. नगा शांति वार्ता पर उन्होंने कहा कि बातचीत जारी है. ये बातचीत करने वाले पक्षों पर निर्भर करता है. हम आशावान हैं. बता दें कि नगा समस्या वर्ष 1947 में आजादी मिलने के बाद ही शुरू हो गई थी.