Nagaland Firing: नगालैंड में सेना की फायरिंग से भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, लोगों ने वाहनों को फूंका, 13 की मौत

Nagaland Firing: असम राइफल्स के अधिकारी का कहना है कि, गतलफहमी में हुई फायरिंग. सुरक्षा बल के जवानों को भी गंभीर चोटें आई हैं,. एक सैनिक की मौत भी हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2021 11:45 AM
an image

Nagaland Firing: पूरे नगालैंड में तनाव का माहौल है. सुरक्षाबलों की कथित फायरिंग से 13 लोगों की मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. हालात बिगड़ने के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. लेकिन लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. घटना के बाद गुस्साई भीड़ सड़कों पर हंगामा किया. खबर है कि भीड़ ने एक गाड़ी में भी आग लगा दी है. कई जवान भी घायल हुए है. एक की मौत भी हो गई है.

गतलफहमी में हुई फायरिंग: इस पूरे मामले में असम राइफल्स के अधिकारी का कहना है कि, ऑपरेशन में सुरक्षा बल के जवानों को भी गंभीर चोटें आई हैं,. एक सैनिक की मौत भी हो गई है. असम रायफल्स न घटना और उसके बाद के लिए गहरा खेद जताया है. अधिकारी ने ये भी कहा है कि, खुफिया जानकारी मिली थी कि उग्रवादी कोई बड़ी हरकत करने वाले हैं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान की योजना बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि घटना के लिए उच्चतम स्तर पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बनाकर जांच की जाएगी. उन्होंने आरोपियों पर उचित कार्रवाई की भी बात कही है.

क्या है पूरा मामला: फायरिंग की यह घटना नगालैंड के मोन जिले स्थित ओटिंग गांव की है. जहां उग्रवादियों के शक में सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर फायरिंग शुरू कर दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग में 13 आम नागरिकों की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. गुस्साई भीड़ सड़कों पर हंगामा और प्रदर्शन करने लगी. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने जवानों के वाहन को आग के हवाले कर दिया.

वहीं, फायरिंग मामले में लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए नगालैंड के सीएम नेफियू रियो घटना की निंदा की है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने को कहा है. सीएम रियो ने कहा है कि पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराई जाएगी. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताया है.

अमित शाह ने जताया दुख: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नगालैंड के ओटिंग में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से काफी व्यथित हूं. घटना में जिन्होंने अपनी जान गंवाई मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी (SIT) शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस घटना की गहन जांच करेगी.

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version