नागालैंड फायरिंग मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, नोटिस जारी कर मांगी रिपोर्ट

Nagaland Firing नगालैंड फायरिंग मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने संज्ञान लिया है. मानवाधिकार आयोग ने केंद्रीय रक्षा सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, नागालैंड को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 8:33 PM

Nagaland Firing नगालैंड फायरिंग मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने संज्ञान लिया है. मानवाधिकार आयोग ने केंद्रीय रक्षा सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, नागालैंड को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

मालूम हो कि मोन जिले में सुरक्षाबलों की आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान फायरिंग में 14 नागरिकों के मारे जाने की घटना पर बवाल बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है. दरअसल, शनिवार को सेना के जवानों ने सात कोयला खदान कर्मियों को विद्रोही समझकर उनपर गोलियां चलाई थी. घटना में 14 नागरिकों की मौत हो गई थी.

घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इलाके में जमकर बवाल हुआ. वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे दो सुरक्षा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में एक सैनिक भी मौत हो गई थी. घटना को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है और केंद्रीय रक्षा सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, नागालैंड को नोटिस जारी कर छह सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Also Read: 12 सांसदों के निलंबन को लेकर सभापति से मिले मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- नियमों के खिलाफ लिया गया फैसला

Next Article

Exit mobile version