त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आज हो सकती है. चुनाव आयोग आज दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. तीनों राज्यों के विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.
चुनाव आयोग की टीम ने किया था तीनों राज्यों का दौरा
मालूम हो पिछले सप्ताह चुनाव आयोग की टीम ने तीनों चुनाव राज्यों का दौरा किया था. जहां राजनीतिक पार्टियों से चुनाव आयोग की टीम बातचीत भी की थी.
मार्च के आखिर में खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
मार्च के आखिर में तीनों राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को, मेघालय का 15 मार्च और त्रिपुरा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त होगा.
इस साल कुल नौ राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
इस साल कुल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसमें नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के अलावा कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने की संभावना
9 राज्यों के अलावा इस साल के आखिर तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. यहां नवंबर 2018 को विधान सभा भंग कर दिया गया था.
2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हुई थी कांग्रेस की धमाकेदार जीत
पिछले 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की धमाकेदार जीत हुई थी. राज्य की 72 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 68 पर जीत दर्ज की थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी को केवल 15 सीट पर ही जीत मिल पायी थी. अन्य को 7 सीटें मिली थी.
त्रिपुरा में बीजेपी ने 2018 चुनाव में लेफ्ट के सबसे मजबूत किले को ढहाया था
2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लेफ्ट के सबसे मजबूत किले को ढहाकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने 60 में से 35 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी. जबकि सहयागी दल के साथ बीजेपी को कुल 43 सीटों पर जीत मिली थी. सीपीएम को केवल 16 सीटें ही मिली थीं.