World Population Day: बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए मंत्री की सलाह- ‘मेरी तरह सिंगल रहें’
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर नगालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने एक ट्वीट किया, जो काफी वायरल हो रहा है.
Nagaland Minister On World Population Day: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर नगालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलांग (Temjen Imna Along) का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. राज्य के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री विश्व जनसंख्या दिवस पर इस मामले में समझदारी भरा रवैया अपनाने को कहा है.
On the occasion of #WorldPopulationDay, let us be sensible towards the issues of population growth and inculcate informed choices on child bearing.
Or #StaySingle like me and together we can contribute towards a sustainable future.
Come join the singles movement today. pic.twitter.com/geAKZ64bSr— Temjen Imna Along (@AlongImna) July 11, 2022
‘आइए हम जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों के प्रति समझदार हों’
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर नगालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में वह लोगों से खुद की तरह सिंगल रहने की यानी अविवाहित रहने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा है कि विश्व जनसंख्या दिवस, आइए हम जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों के प्रति समझदार हों और बच्चे पैदा करने के बारे में सूचित विकल्प पैदा करें.
Also Read: World Population Day : विश्व की तेजी से बढ़ रही जनसंख्या, जानें, कब भारत बनेगा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश‘स्टे सिंगल लाइक मी’
नगालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री साथ ही बीजेपी इकाई के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग ने विश्व जनसंख्या दिवस पर लोगों से समझादारी दिखाने को कहा है. इमना ने वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर एक मजेदार ट्वीट किया है. अपने ट्विटर हैंडल से मंत्री तेमजेन ने ट्वीट किया- विश्व जनसंख्या दिवस पर आइए हम जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों के प्रति समझदार हों और बच्चे पैदा करने के बारे में सूचित विकल्पों को मन में बैठा लें या #StaySingle मेरी तरह और एक साथ हम एक स्थायी भविष्य की दिशा में योगदान कर सकते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, आइए आज एकल आंदोलन (Singles Movement) में शामिल हों.
‘छोटी आंखों के फायदे’ वाला वीडियो भी हुआ था वायरल
तेमजेन का इससे पहले एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसमें वह छोटी आंखों के फायदे गिनाते हुए दिखे थे. साथ ही, मंत्री की हिंदी की भी काफी चर्चित रही. वीडियो में मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने कहा- मेरी आंखें छोटी हैं मगर मैं बहुत अच्छी तरह से देख सकता हूं. यही नहीं, उन्होंने आगे कहा- आंखों के छोटा होने से गंदगी भी नहीं जाती. उन्होंने कहा कि कोई कार्यक्रम बहुत लंबा चलता है तो सो भी जाते हैं और नींद भी पूरी कर लेते हैं.
Also Read: World Population Day 2022: विश्व जनसंख्या दिवस आज, जानें इस साल की थीम, उद्देश्य और रोचक फैक्ट्स