युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सरकारी नौकरी में मिलेगी दो साल की छूट, जानें पूरा मामला
Nagaland Latest News: नगालैंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सरकारी नौकरी में मिलेगी दो साल की छूट, जानें पूरा मामला...
कोहिमा: नगालैंड की सरकार ने अपने प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है. सरकारी नौकरी (Government Job) की उम्रसीमा में दो साल की छूट देने का ऐलान नगालैंड (Nagaland) की सरकार ने किया है. नगालैंड सरकार (Nagaland govt) के कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने सोमवार (28 फरवरी 2022) को जारी एक आदेश में कहा है कि सरकारी नौकरी के इच्छुक लोगों को उम्र सीमा में दो साल की छूट दी जायेगी. यानी जो लोग सरकारी सेवा में जाना चाहते हैं, अगर उनकी आयु अधिकतम उम्र सीमा से अधिक हो गयी है, तो भी उन्हें मौका दिया जायेगा.
सिर्फ एक बार मिलेगी आयु सीमा में छूट
हालांकि, आयु सीमा में सिर्फ 2 साल की छूट दी गयी है. यानी अगर अधिकतम उम्र से दो साल अधिक आपकी आयु हो गयी है, तो अभ्यर्थियों की सरकारी नौकरी में उम्र बाधा नहीं बनेगी. नगालैंड के मुख्य सचिव जे आलम ने इस आदेश में कहा है कि किसी भी अभ्यर्थी को इस छूट का लाभ सिर्फ एक बार मिलेगा. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी इस पत्र में बताया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अभ्यर्थियों को नौकरी के मामले में यह छूट दी जा रही है.
Nagaland relaxes two years of age for entry into government service pic.twitter.com/qixSgkC94e
— ANI (@ANI) February 28, 2022
कोरोना की वजह से मिली है छूट
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid19 Pandemic) के संक्रमण की वजह से नगालैंड में सरकारी सेवा में भर्तियां (Govt Recruitment in Nagaland Govt) नहीं हुईं थीं. इस दौरान किसी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) का भी आयोजन नहीं किया गया है. फलस्वरूप युवाओं को नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका नहीं मिला. अब जबकि सब कुछ सामान्य हो रहा है, नगालैंड की सरकार ने युवाओं की बेहतरी के लिए उन दो सालों को कंपनसेट करते हुए उन्हें आयु सीमा में छूट (Relaxation in Age) देने की घोषणा की है. राज्यपाल ने भी इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है.
Posted By: Mithilesh Jha