‘Nagastra–1’ देश के दुश्मनों को देगा करारा जवाब, घर में घुसकर मारेगा, जानें इसकी खासियत

Nagastra–1 Features: इंडियन आर्मी को नागस्त्र-1 सौंप दिया गया है. इसके बाद भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा होगा. जानें इसकी खासियत

By Amitabh Kumar | June 14, 2024 1:54 PM

Nagastra–1 Features: भारत के पड़ोस में कई अच्छे मित्र हैं तो वहीं दो ऐसे देश भी हैं जो हमेशा परेशानी खड़ी करते नजर आते हैं. इन दुश्मन देशों से निपटने के लिए भारत पुख्ता तैयारी में है. इस क्रम में इंडियन आर्मी को बेहद घातक हथियार मिला है. दरअसल, नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज ने पहला स्वदेशी लॉइटरिंग म्यूनिशन नागस्त्र-1 सेना को सौंपने का काम किया है. नागस्त्र-1 की बात करें तो यह देश के दुश्मनों के घर में घुसकर टारगेट को खत्म करने में सक्षम है. यह एक आत्मघाती ड्रोन है, जो दुश्मन के इलाके में घुसकर तबाही मचा देगा.

'nagastra–1' देश के दुश्मनों को देगा करारा जवाब, घर में घुसकर मारेगा, जानें इसकी खासियत 3

ड्रोन की क्या है खासियत जानें

  • नागस्त्र-1 आसानी से जमीन से लॉन्च किया जा सकता है.
  • 1.5 किलोग्राम विस्फोटक वारहेड ले जाने में इसे कोई दिक्कत नहीं आएगी.
  • यह निगरानी और टारगेट पर हमला करने में सक्षम है.
  • आतंकी लॉन्च पैड, घुसपैठियों और दुश्मनों के ट्रेनिंग कैंप को इसके माध्यम से टारगेट किया जा सकता है.
  • नागास्त्र-1 आत्मघाती ड्रोन की श्रेणी में आता है.
  • जीपीएस से लैस यह ड्रोन दो मीटर की सटीकता से टारगेट पर हमला करने में सक्षम है.
  • नौ किलोग्राम वजन इस ड्रोन का है.
  • इसका मैन-इन-लूप रेंज 15 किलोमीटर जबकि ऑटोनॉमस मोड रेंज 30 किलोमीटर है.

    Read Also : Indian Army: को मिली पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस

किसने तैयार किया है ये घातक ड्रोन

उल्लेखनीय है कि इंडियन आर्मी की ओर से आपातकालीन खरीद शक्तियों के तहत 480 लॉइटरिंग म्यूनिशन की आपूर्ति का ऑर्डर सोलर इंडस्ट्रीज इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (ईईएल) को दिया गया है. नागपुर की इस स्वदेशी कंपनी ने इस घातक ड्रोन को तैयार किया है.

'nagastra–1' देश के दुश्मनों को देगा करारा जवाब, घर में घुसकर मारेगा, जानें इसकी खासियत 4

एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नागस्त्र-1 भारतीय सेना को सौंपने का काम किया गया है। भारतीय सेना ने आपातकालीन खरीद शक्तियों के तहत 480 लोइटर म्यूनिशन की आपूर्ति के लिए सोलर इंडस्ट्रीज इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (ईईएल) को ऑर्डर दिया है.

Next Article

Exit mobile version