नागपुर के कोविड अस्पताल में आग लगने से तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, पढ़ें कैसे लगी थी आग
आग लगने के तुरंत बाद मरीजों को वहां से निकालने की कोशिश की गयी. पुलिस ने बताया कि 27 लोगों को यहां से निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. हम उनके सेहत की जानकारी नहीं दे सकते कि वो किस हाल में हैं. इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है.
नागपुर के एक अस्पताल में आ लगने से तीन मरीजों की मौत हो गयी. घटना नागपुर के वाडी इलाके की है जहां कोरोना का इलाज करा रहे मरीज भर्ती थे. आग आईसीयू वार्ड में लगी जहां गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रखा जाता है. नागपुर के वेल ट्रीट कोविड अस्पताल में यह घटना घटी है. खबर है कि आग रात के 8 बजकर 10 मिनट पर लगी.
Maharashtra: A fire broke out at a COVID hospital in Nagpur
"Around 27 patients at the hospital were shifted to other hospitals. We can't comment on their health condition now. Hospital has been evacuated," says police pic.twitter.com/YfGd9p4Xjh
— ANI (@ANI) April 9, 2021
आग लगने के तुरंत बाद मरीजों को वहां से निकालने की कोशिश की गयी. पुलिस ने बताया कि 27 लोगों को यहां से निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. हम उनके सेहत की जानकारी नहीं दे सकते कि वो किस हाल में हैं. इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है.
अस्पताल में आग कैसे लगी, अबतक इसका कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो यह आग एसी के कारण लगी है. जिस वक्त आग लगी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर 10 मरीज थे जिसमें से छह मरीज खुद अपनी जान बचाकर भाग गये कुछ लोगों को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बचाया.
Saddened by the hospital fire in Nagpur. My thoughts are with the families of those who lost their lives. Praying that the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2021
प्रधानमंत्री ने नागपुर के निजी अस्पताल में आग से हुई मौत पर संवेदना प्रकट की. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, मैं नागपुर के अस्पताल में लगी आग की खबर सुनकर दुखी है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार वालों के साथ हैं और प्रार्थना करता हूं कि इस घटना में घायल हुए लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जायें.
नागपुर के एक अस्पताल में आग लगने के समाचार से अत्यंत दुःखी हूँ। मैं दुःख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ व ईश्वर से घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) April 9, 2021
गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों तक पहुंचायी. उन्होंने लिखा, मैं नागपुर में हुई घटना से दुखी हूं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं