पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ झूठ का डोजियर जारी किया है. इसे लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है और कहा है कि पाकिस्तान द्वारा की गयी इस तरह की करतूत दुनिया के लिए कोई नयी बात नहीं है. क्योंकि पाकिस्तान दुनियाभर के आंतकियों को पनाह देता है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने भी माना है.
बता दे कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेसो को डोजियर सौंपा है और भारत पर आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तान में आंतकियों को बढ़ावा दे रहा है. पाकिस्तान ने यह डोजियर भारत द्वारा सौंपे गये डोजियर के एक दिन बाद सौंपा है. इससे पहले भारत ने जम्मू कश्मीर के नगरोटा में हुए एंकाउंटर के बाद मारे गये जैश ए मोहम्मद के चार आंतकियों को लेकर डोजियर जारी किया था. उन चारों आतंकियों ने भारत में घुसपैठ किया था और किसी बड़ी घटना को अजाम देने की फिराक में थे लेकिन उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया गया था.
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान द्वारा सौंपे गये डोजियर का जवाब देते हुए भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरूमूर्ति ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रस्तुत झूठ का डोजियर बेकार है इस पर कोई विश्वास नहीं करेगा. झूठे कथन को दस्तावेज को तौर पर पेश करना पाकिस्तान के लिए कोई नयी बात नहीं है. इसके साथ ही शीर्ष भारतीय राजदूत ने कहा कि पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आंतकवादी सबसे बड़ी संख्या में रहते हैं. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को एबटाबाद की याद दिलायी.
गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन को 2 मई 2011 में अमेरिकी सुरक्षाबलों ने एबटाबाद में मार गिराया था. उसे पाकिस्तान में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था. वह वहां पर छुप कर रह रहा था. जबकि पाकिस्तान लंबे समय से इस बात से इनकार कर रहा था कि ओसामा बिन लादेन ने पाकिस्तान में शरण ले रखी है.
वहीं पाकिस्तान इन दिनों अपने देश में उठ रहे राजनीतिक दलों के आक्रोश को झेल रहा है. पर इन सबके बीच पाकिस्तान के एक सैन्य दिग्गज ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर गंभीर आरोप लगाये हैं. आजीत डोभाल पर आरोप लगाया गया है कि विद्रोही समूहों को भड़काने का काम कर रहे हैं. डोभाल पर आरोप लगाया गया है कि वो पश्तून के आदिवासी क्षेत्रों में और ब्लूचिश्तान में लोगों को भड़का कर पाकिस्तानी सेना को कश्मीर और पाकिस्तान के आंतरिक मुद्दों के भटकाने का काम कर रहे हैं.
Posted By: Pawan Singh