UPA से बदलकर ‘इंडिया’ रखा गया विपक्षी गठबंधन का नाम, जानें बैठक से जुड़ी 6 जरूरी बातें
अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर चर्चा कर रहे 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ रखा गया है. इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत विपक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल हुए.
Opposition Meeting In Bangalore: अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर चर्चा कर रहे 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ रखा गया है. इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत विपक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस नाम का प्रस्ताव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया था. इस नाम का संकेत देते हुए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पहले ही ट्वीट किया था, ‘‘इंडिया की जीत होगी।’’ वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चक दे इंडिया।’’ बता दें कि यह बैठक दूसरी बार 17 जुलाई और 18 जुलाई को रखा गया था. मंगलवार 18 जुलाई को बैठक खत्म होने के बाद इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता की गयी. आइए जानते है प्रेस वार्ता के दौरान कही गयी 6 जरूरी बातें,
1. मुंबई में विपक्ष की अगली बैठक, तारीख की घोषणा जल्दकांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए यह जरूरी बैठक था और देश के लिए ही यह बैठक रखी गयी थी. आगे उन्होंने कहा कि साथ ही गठबंधन के इस नए नाम पर सभी ने सहमति जतायी है. इसके अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की गयी ताकि बीजेपी और एनडीए की इस नीति को हराया जा सके. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी, तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी. वहीं, समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी.
#WATCH | NDA is holding a meeting with 30 parties. I have not heard about so many parties in India. Earlier they didn't hold any meetings but now they are meeting one by one (with NDA parties) PM Modi is now afraid of opposition parties. We have gathered here to save democracy… pic.twitter.com/LGDB8wLg9v
— ANI (@ANI) July 18, 2023
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि “एनडीए, क्या आप INDIA को चुनौती दे सकते हैं?” साथ ही उन्होंने कहा कि आज से हमारे लिए नई चुनौती शुरू हो गयी है. आगे उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी का काम सरकार बेचना और खरीदना हो गया है.
#WATCH | "NDA, can you challenge I.N.D.I.A?," asks TMC leader and West Bengal CM Mamata Banerjee in Bengaluru.
— ANI (@ANI) July 18, 2023
The Opposition alliance for 2024 polls is called Indian National Developmental Inclusive Alliance – I.N.D.I.A. pic.twitter.com/0buyBVste5
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. ऐसे में विपक्षी एकता का कुनबा बढ़ता देख खुशी हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे है. दिल्ली के सीएम ने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि कहा कि पिछले 9 सालों में पीएम मोदी बहुत कुछ कर सकते थे लेकिन उन्होंने सभी क्षेत्रों को बर्बाद कर दिया. हम यहां अपने लिए नहीं बल्कि देश को नफरत से बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं.’
#WATCH | In the last 9 years, PM Modi could have done a lot of things but he destroyed all the sectors. We have gathered here not for ourselves but to save the country from hatred…, says AAP supremo and Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/gqqhuJnZBX
— ANI (@ANI) July 18, 2023
वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लड़ाई जीतने का हमे पक्का भरोसा है. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘लड़ाई सत्ता की नहीं, देश की है. इसलिए जनता को हम कहेंगे कि डरो मत, हम है.’ आगे उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह आज हमारी दूसरी सफल बैठक थी. देश हमारा परिवार है और हम अपने परिवार को बचाने के लिए मिलकर लड़ रहे हैं. इस गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी, जहां हम इस गठबंधन को और मजबूती प्रदान करेंगे.
#WATCH | This was our second successful meeting today. The country is our family and we are fighting together to save our family. The next meeting of this alliance will be in Mumbai: Former Maharashtra CM Uddhav Thackeray in Bengaluru pic.twitter.com/LpJSAqMjqT
— ANI (@ANI) July 18, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि इस बैठक में बहुत कुछ अच्छा निकलकर आया है. हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और उनके सोच के खिलाफ है. देश में बेरोजगारी है, देश का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है, हम इसका विरोध कर रहे है. बैठक के दौरान भी यह चर्चा हुई कि लड़ाई किसके बीच है. लड़ाई सत्ता और विपक्ष के बीच नहीं है. देश की आवाज के लिए है, इसलिए यह नाम चुना गया है. आगे उन्होंने कहा कि यह लड़ाई एनडीए और ‘INDIA’ के बीच में है. ऐसे में हम सब मिलकर काम करेंगे और इस लड़ाई को लड़ेंगे.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi says, "The fight is against BJP and its ideology. This fight is between India and Narendra Modi," in Bengaluru. pic.twitter.com/qmgOgHSoAl
— ANI (@ANI) July 18, 2023
इस बैठक के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी का इरादा अपने लिए सत्ता संभालने का नहीं है. यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है. आगे उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर, हमारे बीच कुछ मतभेद हैं. लेकिन ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों की भलाई के लिए इन्हें दूर नहीं कर सकें.
#WATCH | Today the entire media has been captured by PM Modi. No one moves without their signal. In my 52 years of active political career, I have never seen such a hostile situation that opposition leaders (voices) are being suppressed: Congress President Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/Q6C9oUHvkz
— ANI (@ANI) July 18, 2023