परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का नामकरण, पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण

पीएम मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम किया है.

By Pritish Sahay | January 23, 2023 12:27 PM
undefined
परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का नामकरण, पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण 8

पराक्रम दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर कर दिया है.

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का नामकरण, पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण 9

कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनाए जाने वाले नेताजी राष्‍ट्रीय स्‍मारक के प्रतिरूप का भी उद्घाटन किया. बता दें, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है.

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का नामकरण, पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण 10

अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के सबसे बड़े द्वीप का नामकरण प्रथम परमवीर चक्र विजेता के नाम पर किया गया. प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा थे.

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का नामकरण, पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण 11

जिन परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किए गए हैं, उनमें नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, लांस नायक अल्‍बर्ट एक्‍का, मेजर रामास्‍वामी परमेश्‍वरन, कैप्‍टन विक्रम बत्रा और लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पाण्‍डेय शामिल हैं.

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का नामकरण, पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण 12

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, द्वीपों का यह नामकरण राष्‍ट्र की सम्‍प्रभुता और अखण्‍डता की सुरक्षा के लिए सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले नायकों को श्रद्धांजलि के तौर पर किया जा रहा है.

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का नामकरण, पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण 13

अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के ऐतिहासिक महत्‍व और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्‍मृति में वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने रॉस द्वीप का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप के तौर पर किया था.

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का नामकरण, पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण 14

कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस दिन को आजादी के अमृत काल के एक महतपूर्ण अध्याय के रूप में आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी. आने वाली पीढ़ियों के लिए ये द्वीप एक चिरंतर प्रेरणा का स्थल बनेंगे.

Next Article

Exit mobile version