नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनकी पत्नी और युवा सेना प्रमुख वरुण सरदेसाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.महाराष्ट्र की राजनीति में नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद शिकायत, एफआईआर का नया दौर शुरू हो गया है. नारायण की गिरफ्तारी उद्धव के खिलाफ उस बयानबाजी की वजह से हुई जिसमें उन्होंने कहा था गाल के नीचे थप्पड़ मारेंगे.
बीजेपी ने बुधवार को उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी और ‘सामना’ की संपादक रश्मि ठाकरे और युवा सेना प्रमुख वरुण सरदेसाई के खिलाफ नासिक पुलिस में अलग-आलग आधारों पर तीन शिकायत दर्ज कराई हैं.
Also Read: नारायन राणे का बयान पूरे महाराष्ट्र का अपमान, शिवसेना ने लिया एक्शन, नासिक पुलिस कर सकती है गिरफ्तार
उद्धव ठाकरे के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत में बताया गया है कि एक रैली के दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसमें चप्पल से मारने की बात कही गई थी. अब भाजपा इस बयान को लेकर उद्धव ठाकरे को घेरने में लगी है. भारतीय जनता पार्टी के नासिक ईकाई के अध्यक्ष ने तीन लोगों की मदद से शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिये गये बयान का जिक्र करते हुए कहा गया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और मुख्यमंत्री का घोर अपमान है. जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और उद्धव ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते हैं.
साल 2018 में योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. इस दौरान उनके पैर पर खड़ाऊ थे. इस पर टिप्पणी करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था “जैसे गैस के गुब्बारे में सिर्फ गैस होती है. वैसे ही एक गैस का गुब्बारा आया और चप्पल पहनकर महाराज को हार पहनाकर चला गया. ऐसा लगा कि वही चप्पल लेकर उसका मुंह तोड़ दूं.