अमृतसर (पंजाब): सिंघु बॉर्डर पर एक व्यक्ति के साथ हुई बर्बरता के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसका नाम नारायण सिंह बताया गया है. नारायण को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पंजाब के रख देवीदास पुरा स्थित अमरकोट गांव से गिरफ्तार किया है. दूसरी तरफ, दो अन्य निहंग को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Singhu border: Two more Nihangs (in garlands in pic), who are accused in the Singhu border incident, detained by Police.
Yesterday the body of a man, Lakhbir Singh was found hanging with hands, legs chopped at the spot where farmers' protest is underway. pic.twitter.com/x8EbybVEsV
— ANI (@ANI) October 16, 2021
अमृतसर के ग्रामीण एसपी राकेश कौशल ने कहा है कि नारायण सिंह ने स्वीकार किया है कि उसने लखबीर सिंह की हत्या की है. उसने पुलिस को बताया कि लखबीर ने गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी की थी. इसकी वजह से उसको गुस्सा आ गया और उसने उसके हाथ और पैर काट डाले. ज्यादा खून निकलने की वजह से लखबीर सिंह की मौत हो गयी.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में शनिवार नारायण सिंह को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि सिखों के निहंग से संबंधित नारायण सिंह को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु के पास अमरकोट गांव से गिरफ्तार किया.
He has confessed that they killed Lakhbir. He says that when he was told the Lakhbir insulted Guru Granth Sahib, he got angry & cut off his leg. Lakhbir bled to death: Rakesh Kaushal, Amritsar Rural SSP pic.twitter.com/GG2IQxEsHt
— ANI (@ANI) October 16, 2021
इससे पूर्व सोनीपत की एक अदालत ने इस मामले के संबंध में गिरफ्तार सरबजीत सिंह को शनिवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पंजाब के तरनतारन जिला के मजदूर लखबीर सिंह का शव शुक्रवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर एक अवरोधक से बंधा हुआ पाया गया था, जहां नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोग डेरा डाले हुए हैं.
लखबीर सिंह का एक हाथ कटा हुआ मिला और शरीर पर धारदार हथियारों के कई घाव मिले. इस वारदात के कुछ घंटों बाद निहंग सिख की तरह नीले कपड़े पहना एक व्यक्ति मीडिया के समक्ष पेश हुआ और दावा किया कि उसने सिखों के एक पवित्र ग्रंथ की ‘बेअदबी’ के लिए पीड़ित को ‘सजा’ दी.
अमृतसर के ग्रामीण एसपी ने बताया कि नारायण सिंह को उसके गांव के एक गुरुद्वारा के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. जब उसे एहसास हुआ कि वह भाग नहीं पायेगा, तो सामने आया. हरियाणा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. सोनीपत से हरियाणा पुलिस की एक टीम उसको हिरासत में लेने के लिए रवाना हो गयी है. उनके आने पर हम नारायण सिंह को उनके हवाले कर देंगे. अगर हरियाणा की पुलिस नहीं पहुंची, तो कानून के अनुरूप हम मामले की जांच शुरू कर देंगे.
Posted By: Mithilesh Jha