पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्यों ट्रेंड कर रहा राष्ट्रीय जुमला दिवस और बेरोजगार दिवस
naredenra modi birthday celebration, national unemployment day : पीएम नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी सप्ताह दिवस के रूप में मना रही है. वहीं मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 70 किलो का लडडू चढ़ाया गया है. पीएम मोदी देश के पहले पीएम हैं, जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. वहीं सोशल मीडिया आज राष्ट्रीय जुमला दिवस और राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस ट्रेंड कर रहा है. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड क्यों रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी सप्ताह दिवस के रूप में मना रही है. वहीं मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 70 किलो का लडडू चढ़ाया गया है. पीएम मोदी देश के पहले पीएम हैं, जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. वहीं सोशल मीडिया आज राष्ट्रीय जुमला दिवस और राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस ट्रेंड कर रहा है. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड क्यों रहा है.
सोशल मीडिया पर रात 12 बजे के बाद से ही यह ट्रेंड शुरू हो गया है. लोग पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके वादों को याद दिलाकर राष्ट्रीय जुमला दिवस ट्रेंड करा रहे हैं तो, वहीं रोजगार मांग कर बेरोजगारी दिवस ट्रेंड करा रहे हैं. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर नरेंद्र मोदी और हैप्पी बर्थडे मोदी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं ट्वीट- सोशल मीडिया पर यूजर्स @hansrajmeena ने ट्वीट किया, ‘उठो युवाओं ललकार दो, कहो सरकार से रोजगार दो.’ वहीं एक अन्य यूजर्स @sharddha ने ट्वीट किया, ‘भर्ती निकले तो इम्तेहान नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं, परिणाम निकले तो जॉइनिंग का नाम नहींं, आखिर क्यों युवाओं का सम्मान नहीं.’
राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट- राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस हैशटैग के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा, ‘यही कारण है कि देश का युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है. रोज़गार सम्मान है. सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?’
बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी– पीएम मोदी के जन्मदिन के दौरान बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की ओर से वंचित तबके के लिए चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. बूथ स्तर पर सेवा दिवस का आयोजन होगा. सेवा सप्ताह , समर्पण दिवस और गांधी जयंती के जरिए पार्टी नेता और कार्यकर्ता आम जनता के बीच पहुंचने कोशिश करें.
Also Read: नरेंद्र मोदी के पांच अहम फैसले जिसने जीवन की दिशा बदल दी
Posted By : Avinish Kumar Mishra