15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Brunei Visit: ब्रुनेई पहुंचते ही पीएम मोदी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने

PM Modi Brunei Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत ब्रुनेई पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने इतिहास रच डाला. मोदी की ब्रुनेई यात्रा भारत के प्रधानमंत्री की उस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

PM Modi Brunei Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई दारुस्सलाम जैसे पहुंचे क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने गर्मजोशी से स्वागत किया. यह यात्रा विशेष है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और यह ऐसे समय हो रही है जब दोनों देश इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.

बंदर सेरी बेगवान पहुंचे पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर बंदर सेरी बेगवान पहुंचे. बंदर सेरी बेगवान पहुंचने पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया और ब्रुनेई के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ मंत्री, महामहिम राजकुमार हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

पीएम मोदी के ब्रुनेई यात्रा से भारत को क्या मिलेगा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा से ब्रुनेई के साथ रक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहयोग, क्षमता निर्माण, संस्कृति के साथ-साथ लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित सभी मौजूदा क्षेत्रों में हमारा सहयोग और मजबूत होगा.

ब्रुनेई में पीएम मोदी को बच्ची ने भेंट की स्केच

ब्रुनेई पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान एक बच्ची से उन्होंने बातचीत की. बच्ची ने पीएम मोदी को उनका स्केच भेंट किया, जिसपर प्रधानमंत्री ने अपना ऑटोग्राफ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें