13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi Cabinet: यूपी-बिहार को मोदी के मंत्रिमंडल में दिया गया ज्यादा भाव, जानें अन्य राज्यों के कितने मंत्री बने

Narendra Modi Cabinet : नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में करीब हर राज्य को जगह दी गई है, लेकिन बिहार और उत्तर प्रदेश ऐसे दो प्रमुख राज्य हैं जहां के सांसदों को ज्यादा तरजीह दी गई है. जानें अन्य राज्यों का हाल

Narendra Modi Cabinet : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन चुकी है. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ 71 अन्य मंत्रियों में शपथ ली. मोदी सरकार के नये मंत्रिमंडल को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है. इसमें किस राज्य को ज्यादा वेटेज दिया गया है इस संबंध में सभी जानना चाहते हैं. नये मंत्रिमंडल की बात करें तो इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया गया है.

09061 Pti06 09 2024 000375B
New delhi: ham(s) chief jitan ram manjhi greets prime minister narendra modi as party leaders rajnath singh and amit shah look on at the swearing-in ceremony of new union government, at rashtrapati bhavan in new delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नयी मंत्रिपरिषद में उत्तर प्रदेश और बिहार को अधिकतम प्रतिनिधित्व देने का काम किया गया है, जबकि महाराष्ट्र से भी छह सांसदों को मंत्री बनाया गया. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल होने हैं जिसपर विपक्षी गठबंधन की भी नजर बनी हुई है जिसने इस बार लोकसभा चुनाव में पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है.

उत्तर प्रदेश और बिहार से कितने मंत्री बने

लोकसभा में सबसे ज्यादा 80 सदस्य भेजने वाले उत्तर प्रदेश को नौ मंत्री पद मिले हैं, जिनमें एक कैबिनेट मंत्री शामिल है. वहीं बिहार से आने वाले कुल आठ मंत्रियों में से चार को कैबिनेट पद दिए गए हैं. रविवार को शपथ लेने वाली मंत्रिपरिषद में महाराष्ट्र से दो कैबिनेट मंत्रियों सहित छह मंत्री बने हैं जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से पांच-पांच सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

09061 Pti06 09 2024 000536A
New delhi: bjp leaders rajnath singh, amit shah, nitin gadkari and jp nadda at the swearing-in ceremony of pm-designate narendra modi and other ministers, at rashtrapati bhavan in new delhi

Read Also : Narendra Modi Cabinet : कौन हैं केरल में बीजेपी का खाता खुलवाने वाले सुरेश गोपी? पीएम मोदी ने खुद कॉल करके बुलाया

ओडिशा और झारखंड के कितने मंत्री बने

हरियाणा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की बात करें तो इन तीनों राज्यों में से तीन-तीन मंत्री बनाए गए हैं. ओडिशा, जहां इस बार बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है और सरकार बनाने की ओर अग्रसर है, वहां से दो सांसदों को मंत्रिपद दिया गया है. वहीं असम, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल को दो-दो मंत्रिपद मिले हैं.

Read Also : Modi Cabinet Oath Ceremony 3.0: तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, 72 मंत्रियों ने ली शपथ, यहां देंखे पूरी सूची

09061 Pti06 10 2024 000020B
New delhi: president droupadi murmu and vice president jagdeep dhankhar with prime minister narendra modi and other ministers at the swearing-in ceremony of new union government, at rashtrapati bhavan in new delhi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें