21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi Cabinet: क्या अजीत पवार हैं नाराज? महाराष्ट्र से घटी मंत्रियों की संख्या, इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव

Narendra Modi Cabinet: केंद्रीय मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र से नितिन गडकरी, पीयूष गोयल समेत छह मंत्री बनाए गए हैं. पिछली सरकार में आठ मंत्री थे जिनकी संख्या इस बार घटा दी गई है.

Narendra Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 71 अन्य मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. उनके मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र को कितनी जगह दी गई है? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. तो आपको बता दें कि महाराष्ट्र के छह सांसदों को नरेंद्र मोदी नीत मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. इनमें बीजेपी को चार और सहयोगी शिवसेना तथा भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आठवले) को एक-एक मंत्री पद दिया गया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव करवाए जा सकते हैं.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने प्रफुल्ल पटेल को बीजेपी की ओर से स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री की पेशकश को ठुकरा दिया और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने पर जोर दिया. उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल (2019-24) में महाराष्ट्र से बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के 8 मंत्री थे जिनकी संख्या घटकर अब 6 रह गई है. नयी सरकार में बीजेपी सांसद नितिन गडकरी और पीयूष गोयल को कैबिनेट मंत्री बरकरार रखने का काम किया गया है. महाराष्ट्र से बीजेपी की एकमात्र महिला सांसद रक्षा खडसे और पहली बार सांसद बने मुरलीधर मोहोल ने राज्य मंत्री के रूप में रविवार को शपथ ली.

09061 Pti06 09 2024 000536A 1
New delhi: bjp leaders rajnath singh, amit shah, nitin gadkari and jp nadda at the swearing-in ceremony of pm-designate narendra modi and other ministers, at rashtrapati bhavan in new delhi, sunday

रामदास आठवले को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री बनाया गया

बीजेपी के सहयोगी दल आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास आठवले को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रतापराव जाधव ने भी स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. इस बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल पार्टियों का सम्मान किया जाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में कैबिनेट विस्तार में एनसीपी पर विचार किया जाएगा.

Read Also : Narendra Modi Cabinet: यूपी-बिहार को मोदी के मंत्रिमंडल में दिया गया ज्यादा भाव, जानें अन्य राज्यों के कितने मंत्री बने

09061 Pti06 10 2024 000020B 1
New delhi: president droupadi murmu and vice president jagdeep dhankhar with prime minister narendra modi and other ministers at the swearing-in ceremony of new union government, at rashtrapati bhavan in new delhi, sunday

अजित पवार ने क्या कहा

अजित पवार ने दिल्ली में मीडिया से बात की. उन्होंने इस दौरान कहा कि एनसीपी इंतजार करने के लिए तैयार है लेकिन कैबिनेट मंत्री का पद चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें