PM Modi In Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक (Karnataka) को करोड़ों की सौगात दी. कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु (Bengaluru) को जाम से मुक्त दिलाने के लिए डबल इंजन की सरकार मिलककर काम कर रही है. बेंगलुरु में रेल का जाल बिछाया जा रहा है, सड़कें बनायी जा रही हैं, मेट्रो और अंडरपास का निर्माण हो रहा है, तो फ्लाईओवर भी बनाये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार शहर के साथ-साथ उससे सटे इलाकों के लोगों को बेहतर भी कनेक्टिविटी देने के लिए प्रतिबद्ध है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछली सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 40 साल पुरानी विकास परियोजनाओं को पूरा करने का सुअवसर मुझे मिल रहा है. इन कार्यों को 40 साल पहले हो जाना चाहिए था. अगर ये काम समय पर हो गये होते, तो बेंगलुरु पर बोझ नहीं बढ़ता. उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला है, तो मैं और मेरी सरकार बिना समय गंवाये काम पर लगे हैं. हम एक-एक सेकेंड का इस्तेमाल लोगों की बेहतरी के लिए कर रहे हैं.
Also Read: Bihar: कौन हैं बांका की ललिता देवी? जिनसे पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात, जानें प्रधानमंत्री से क्या है मांग
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक को 28,000 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी. उन्होंने बुनियादी ढांचा से संबंधित परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया. उन्होंने एक जनसभा को भी बेंगलुरु में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 5 राष्ट्रीय राजमार्ग, 7 रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि कोंकण रेलवे के शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के हम गवाह बने हैं. ये योजनाएं कर्नाटक के युवाओं, मध्यम वर्ग के साथ-साथ उद्यमियों, श्रमिकों, किसानों को भी नये अवसर देंगे.
To make Bengaluru free from traffic jams, the double-engine government is working on every possible means including rail, road, metro & construction of underpass, flyover. Our government is committed to provide better connectivity with the suburban areas of Bengaluru: PM Modi pic.twitter.com/4s0pnwNk1g
— ANI (@ANI) June 20, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु को सपनों का शहर करार दिया. कहा कि युवा यहां आकर बेहतर भविष्य का सपना देखते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु शहर एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि अगर बेंगलुरु का विकास होता है, तो लाखों युवाओं का विकास होता है. उनके सपनों का विकास होता है. यही वजह है कि उनकी सरकार बेंगलुरु की बेहतरी के लिए दिन-रात लगातार काम कर रही है. राज्य और केंद्र की दोनों सरकारों ने मिलकर बेंगलुरु को युवाओं का सपना पूरा करने वाला शहर बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है.