Modi Government 2.0 : पहली बार बने कैबिनेट मंत्री और सरकार में हो गये सबसे पावरफुल, जानें
Modi Government 2.0 : नरेंद्र मोदी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल की पहला साल पूरा कर रही है. ऐसे में बीजेपी डिजिटल मीडिया के जरिए लोगों को सरकार की उपलब्धि बताएंगी. मोदी सरकार के एक साल तमाम उतार चढ़ाव आये, लेकिन सरकार में पहली बार मंत्री बने कुछ लोग ज्यादा पावरफुल होते गये हैं. आइये जानते हैं वो कौन नेता हैं, जो मोदी सरकार 2.0 में पहली बार मंत्री बने और पावरफुल हो गये.
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज पहला साल पूरा हो गया. ऐसे में बीजेपी डिजिटल मीडिया के जरिए लोगों को सरकार की उपलब्धि बताएगी. मोदी सरकार के एक साल में तमाम उतार-चढ़ाव आये, लेकिन सरकार में पहली बार मंत्री बने कुछ लोग ज्यादा पावरफुल होते गये हैं. आइये जानते हैं वे कौन नेता हैं, जो मोदी सरकार 2.0 में पहली बार मंत्री बने और पावरफुल हो गये.
Also Read: गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर कही ये बात
अर्जुन मुंडा– झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा मोदी सरकार 2.0 में पहली बार कैबिनेट मंत्री बनें. उन्हें आदिवासी जनजाति कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा गया. मुंडा मोदी सरकार में आदिवासी चेहरा के तौर पर भी जाने जाते हैं. बता दें कि मुंडा खुंटी सीट से लोकसभा सांसद हैं और झारखंड के तीन बार सीएम रह चुके हैं.
रमेश पोखरियाल निशंक– मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हमेशा चर्चा में बनें रहते हैं. चाहे जेएनयू विवाद हो या कोरोनावायरस के कारण शैक्षणिक संस्थानों पर पर रहे असर. निशंक हमेशा फ्रंटफुट पर आकर मामले का निपटारा करते हैं. उत्तराखंड के सीएम रह चुके निशंक मोदी सरकार 2.0 में पहली बार कैबिनेट मंत्री बने है.
एस जयशंकर- सुब्रमण्यन जयशंकर मोदी सरकार के टॉप पावरफुल मंत्रियों में गिने जाते हैं. जयशंकर वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री हैं और पहली बार कैबिनेट में मंत्री बने हैं. इनके मंत्री बनने से पहले तमाम तरह की अटकलें लगाई गई थी, लेकिन आखिर में इन्हें सीधे विदेश मंत्री बनाया गया. हालांकि वर्तमान में चीन के साथ जो स्थिति है, उसे ठीक करना जयशंकर के लिए एक अग्निपरीक्षा के समान है.
अमित शाह- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अघोषित तौर पर मोदी सरकार के नंबर दो मानें जाते हैं. चाहे आर्टिकल 370 को हटाना हो या सीएए-एनआरसी लागू करना हो. इन सभी सरकारी रणनीति को हमेशा अमित शाह ही अंजाम देते हैं. अमित शाह मोदी कैबिनेट 2.0 में पहली बार मंत्री बने हैं. इससे पहले, नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो, अमित शाह राज्य के गृहमंत्री रह चुके हैं. बताया जाता है कि अमित शाह सत्ता और संगठन दोनों के बीच के कड़ी का काम भी करते हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra