कामाख्या कॉरिडोर पर्यटन का प्रवेश द्वार, असम में बोले पीएम मोदी
असम में परियोजनाओं का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये पहल न केवल पूर्वोत्तर, बल्कि शेष दक्षिण एशिया में भी कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम में 11,600 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत की है. इसके बाद पीएम मोदी ने गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित किया और कहा कि योजनाओं से लोगों को रोजगार मिलेगा. असम में पर्यटन से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के उद्घाटन से असम, पूर्वोत्तर का दक्षिण एशिया के अन्य देशों से संपर्क मजबूत होगा. इन परियोजनाओं से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
VIDEO | "Through the blessings of Maa Kamakhya, I got this opportunity again to unveil various development projects in Assam. A little while ago, infrastructure projects worth Rs 11,600 crore were unveiled. These projects will help in improving the connectivity of this region to… pic.twitter.com/zDGAOqfC21
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2024
कॉरिडोर पर्यटन का प्रवेश द्वार
कामाख्या कॉरिडोर की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह कॉरिडोर पर्यटन का प्रवेश द्वार है. गुवाहाटी की रैली में उन्होंने कहा कि मां कामाख्या के आशीर्वाद से, मुझे असम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का अनावरण करने का फिर से अवसर प्राप्त हुआ.आज 11,600 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण किया गया. ये परियोजनाएं इस क्षेत्र की दक्षिण पूर्व एशिया से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेंगी.
#WATCH | Assam: PM Modi says, "After independence those who were in power for years, even they could not understand the importance of the sacred places of worship. For political benefits, they started a trend of being ashamed of their own culture and history. No country can… pic.twitter.com/SE3aIYh6Kj
— ANI (@ANI) February 4, 2024
पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस का बिना नाम लिये पीएम मोदी ने रैली में कहा कि आजादी के बाद जो लोग वर्षों तक सत्ता में बने रहे, वे भी पवित्र पूजा स्थलों के महत्व को नहीं समझ सके. राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने अपनी ही संस्कृति और इतिहास पर शर्म करने का चलन शुरू किया. कोई भी देश अपने इतिहास को नज़रअंदाज नहीं करता है. आगे उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश की स्थिति बदल गई है.
Also Read: How To: बिहार और झारखंड से कैसे जा सकते हैं कामाख्या मंदिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारे आस्था के स्थान, ये सिर्फ घूमने की जगहें नहीं हैं. ये हमारी सभ्यता की हजारों साल की यात्रा की अमिट निशानियां हैं. ये इस बात का सबूत है कि हर संकट के समय भारत किस तरह मजबूती से खड़ा रहा.
बजट का जिक्र पीएम मोदी ने रैली में किया
गुवाहाटी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में एक बहुत बड़ी योजना की घोषणा हुई है. बीते 10 वर्षों तक हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया, अब हम बिजली का बिल जीरो करने के लिए काम कर रहे हैं. यही नहीं बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर की योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार 1 करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर लगाने में मदद करेगी. इससे उनका बिल भी जीरो होगा, साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा कर उसे बेचकर कमाई भी करेगा.