‘ये भारत का समय है…’, ग्लोबल बिजनेस समिट में बोले पीएम मोदी- हमने 10 करोड़ फर्जी नामों को कागजों से हटाया

ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में पीएम मोदी ने कहा कि देश तेजी से विकास कर रही है. हमारा निर्यात बढ़ रहा है और चालू खाता घाटा कम हो रहा है.मुद्रास्फीति नियंत्रण में है। यह वह समय है जब अवसर और आय दोनों बढ़ रहे हैं. गरीबी कम हो रही है.

By Pritish Sahay | February 9, 2024 9:31 PM
an image

दिल्ली में आयोजित ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि विघटन, विकास और विविधीकरण की चर्चा के बीच यह भारत का समय है. भारत पर दुनिया का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि यह वह समय है जब हमारी आर्थिक वृद्धि लगातार लगातार बढ़ रही है और राजकोषीय घाटा कम हो रहा है. यह आय बढ़ाने, गरीबी घटने का समय है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गरीबी के नाम पर उद्योग चलाने वालों को अपनी दुकानें 2014 के बाद बंद करनी पड़ीं, 25 करोड़ लोग पिछले दस वर्ष में गरीबी से बाहर आए हैं.

कांग्रेस पर साधा निशाना
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि हमारे यहां कांग्रेस सरकार के समय से ही कागजों में 10 करोड़ ऐसे नाम चले आ रहे थे जो फर्जी लाभार्थी थे. ऐसे लाभार्थी जिनका जन्म ही नहीं हुआ था. ऐसी विधवाएं, जो बेटी कभी पैदा ही नहीं हुई थी. हमने ऐसे 10 करोड़ फर्जी नामों को कागजों से हटाया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री कहकर गए थे कि 1 रुपया निकलता है तो 15 पैसा पहुंचता है. हमने डायरेक्ट ट्रांसफर किए, 1 रुपया निकलता है तो 100 पैसे पहुंचते हैं.

भविष्य सुरक्षित करना चाहता हूं- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं जाने से पहले आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करना चाहता हूं. मैं ऐसी राजनीति से दूर हूं जहां 4 अतिरिक्त वोटों के लिए खजाना खाली हो जाता है. इसलिए हमने अपने फैसलों में वित्त प्रबंधन को सबसे ज्यादा महत्व दिया. बिजली के प्रति कुछ दलों का दृष्टिकोण ऐसा है कि इससे देश की बिजली व्यवस्था तबाह हो सकती है. उन्होंने कहा कि मेरा दृष्टिकोण अलग है.



Also Read: नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने पर सोनिया गांधी का रिएक्शन, जयंत-अखिलेश ने जताई खुशी, मायावती ने की यह डिमांड

Exit mobile version