20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी जी अहंकारी हैं, ये भी नहीं सोचा कि वो पवित्र शब्द I-N-D-I-A को दे रहे हैं गाली, बोले राहुल गांधी

आपको आश्चर्य होगा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के ही पीएम हैं. देखें राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में क्या कहा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर हमला किया है. कांग्रेस के ट्विटर वॉल पर एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है जिसमें राहुल गांधी कुछ कहते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि आपके दिल में देशप्रेम है. जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है. आप उदास हो जाते हैं. लेकिन बीजेपी-आरएसएस के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांटने का काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? वह मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है. वह जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है.

उक्त बातें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही जिसका वीडियो सोशल मीडिया में पार्टी की ओर से जारी किया गया. वीडियो में उन्होंने कहा कि आपको आश्चर्य होगा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के ही पीएम हैं. उनका हिंसा फैलने वाले प्रदेश मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है. वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने ही मणिपुर में हिंसा फैलाने का काम किया है.

हिंदुस्तान को बांट रहे हैं बीजेपी-आरएसएस के लोगों

राहुल गांधी ने कहा कि यदि देश के किसी नागरिक को चोट पहुंचती है. तो दूसरे नागरिक को दुख होता है. देश में एकता का भाव है. लेकिन आरएसएस और बीजेपी के लोगों को इसकी चिंता नहीं है. देश के कियी भी राज्य का नागरिक हो. किसी भी समुदाय का हो जब उसके चोट लगती है तो दूसरे समुदाय वाले लोगों को भी दुख होता है. मणिपुर मामले का जिक्र राहुल गांधी ने किया और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांट रहे हैं.

मोहब्बत की दुकान खोलिए

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने एक नाम चुना I-N-D-I-A, यह नाम हमारे दिल से निकला था. जैसे ही हमने यह नाम चुना, नरेंद्र मोदी जी ने I-N-D-I-A को गाली देना शुरू कर दिया. मोदी जी को इतना अहंकार है कि उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि वो पवित्र शब्द I-N-D-I-A को गाली दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में एक नारा सामने आया- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है…जहां भी ये (BJP) नफरत फैलाएं, आप जाकर वहां मोहब्बत की दुकान खोलिए.

बीजेपी-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है. सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे.इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका यह भी कहना था कि बीजेपी-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है, वहीं बीजेपी-आरएसएस चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो.

Also Read: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं को राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार की महिला उत्पीड़न पर बोलने की चुनौती दी

‘इंडिया’ के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 29-30 जुलाई को मणिपुर जाएगा

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आगामी 29 और 30 जुलाई को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेगा. लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों के 20 से अधिक सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताहांत मणिपुर का दौरा कर हालात का जायजा लेगा. आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में मणिपुर का दौरा किया था.

Also Read: Manipur Violence: मणिपुर में अब चुराचांदपुर में भड़की हिंसा, थोरबुंग इलाके में लगातार हो रही फायरिंग

संसद में जारी है गतिरोध

आपको बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर राजनीति गरम है. विपक्षी दल संसद में मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान और चर्चा की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिस पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी दे दी गयी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि तय करेंगे.

Also Read: Rajasthan: ‘राहुल गांधी जी बोलते हैं, मेरा माइक बंद कर दिया’, जानें बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें