नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के लिए इन देशों के नेताओं को किया गया आमंत्रित, जानें अमेरिका ने इस जीत पर क्या कहा
Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. जानें अमेरिका ने इस जीत पर क्या दी प्रतिक्रिया और शपथ ग्रहण में किन देशों के नेताओं को किया गया है आमंत्रित
Narendra Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने के बाद यह साफ हो चुका है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है जिसके बाद घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है. इस सप्ताह के अंत तक प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के शपथ ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इस बीच मोदी की तीसरी पारी को लेकर अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है.
क्या कहा अमेरिका ने
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम भारत की जनता के लोगों की इच्छा का सम्मान करते हैं जिन्होंने एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को चुना है. मैं कहूंगा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपना काम जारी रखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन के पदभार ग्रहण करने के बाद से मोदी सरकार के साथ हमारा सहयोगपूर्ण रवैया रहा है.
शपथ ग्रहण में इन देशों के नेताओं को किया गया अमंत्रित
आपको बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए द्वारा लोकसभा चुनावों में 293 सीट जीतने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालते नजर आएंगे. सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान के अलावा नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. खबर है कि मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बात की है.
Read Also : भारत के साथ संबंधों में नहीं होगा सुधार! ‘मोदी रिटर्न’ से चिढ़ा चीन
बीजेपी को अपने दम पर नहीं मिला बहुमत
उल्लेखनीय है कि देश में सात चारणों में कराए गए चुनाव के बाद बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिल सका, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन यानी एनडीए ने 543 में से 293 सीटों पर जीत हासिल की है. लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है. इधर, विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों का इस बार प्रदर्शन अच्छा नजर आया जिसके बाद उनके हौसले बुलंद हैं.