Narendra Modi ने तमिलनाडु की धरती से लालू यादव को दिया जवाब, कहा- ‘भारत मेरा परिवार’, DMK पर भी बोला हमला

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु की धरती से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा, मेरा भारत, मेरा परिवार. वहीं पीएम ने द्रमुक सरकार पर भी हमला किया और कहा, DMK सरकार को जनता के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं.

By ArbindKumar Mishra | March 5, 2024 7:40 AM

Narendra Modi: तेलंगाना के आदिलाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘परिवार ना होने’ को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के हमले पर पलटवार करते हुए पूरे भारत को अपना परिवार करार दिया और अपने जीवन को एक ‘खुली किताब’ बताते हुए कहा कि लोगों की सेवा करने के सपने के साथ उन्होंने कम आयु में ही घर छोड़ दिया था. जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने ‘परिवारवादी दलों’ पर हमला बोला और कहा कि उनके अलग-अलग चेहरे हो सकते हैं, लेकिन ‘झूठ और लूट’ का उनका चरित्र समान है. मालूम हो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था, अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं. वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. जब मोदी की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Narendra Modi बोले- तमिलनाडु आता हूं तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, तमिलनाडु के प्रति मेरा लगाव बहुत पहले से है. मुझसे आपका प्रेम बहुत पुराना है, लेकिन इधर कुछ वर्षों से मैं जब भी तमिलनाडु आता हूं तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है, इन्हें इस बात से तकलीफ होती है कि भाजपा का जनाधार लगातार यहां बढ़ रहा है.

Narendra Modi: DMK सरकार को जनता के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, DMK सरकार ने चेन्नई के लोगों की जरूरतों, आपके सपनों से मुंह फेर रखा है. अभी कुछ समय पहले इतना बड़ा चक्रवात आया लेकिन DMK सरकार ने मदद करने की जगह लोगों की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ाने का काम किया. DMK के लोग संकट के समय संकट प्रबंधन नहीं करते बल्कि मीडिया प्रबंधन करते हैं…इसी से पता चलता है कि DMK सरकार को जनता के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है.

Narendra Modi बोले- परिवारवादी पार्टियां सिर्फ और सिर्फ अपने भविष्य की सोचती हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, परिवारवादी पार्टियां सिर्फ और सिर्फ अपने भविष्य की सोचती हैं, जबकि मोदी देश के भविष्य का सोचकर काम कर रहा है. परिवारवादी पार्टियों के समय देश के 18,000 गांव में बिजली नहीं थी, देश के ढाई करोड़ से ज्यादा घर अंधेरे में थे. 21वीं सदी की बहुत बड़ी चुनौती ऊर्जा सुरक्षा है, आज हमारी सरकार इस दिशा में भी तेजी से काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version