20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा-जीवन का प्रत्येक क्षण संविधान में निहित मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि यह संविधान की ताकत है कि एक गरीब और पिछड़े परिवार का बेटा देश की सेवा में सक्षम है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण डाॅ बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए भारत के संविधान में निहित महान मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित है. उन्होंने आगे लिखा है कि यह संविधान की ही ताकत है कि मेरे जैसा गरीब और पिछड़े परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा है और देश की सेवा करने में सक्षम है. हमारा संविधान करोड़ों लोगों को आशा, शक्ति और सम्मान देता है.

संविधान को माथे से लगाया

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है. एनडीए संसदीय दल की बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हाॅल में आयोजित की गई थी, जहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले संविधान को माथे पर लगाकर प्रणाम किया था. अपने एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने यह तस्वीर भी शेयर की है. शुक्रवार को एनडीए के विभिन्न घटक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपनी आस्था जताई और उन्हें समर्थन देने का वादा किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो यहां तक कहा कि हम पूरे समय आपके साथ रहेंगे. मैं तो यह चाहता था कि आप आज ही शपथ लें, लेकिन आप नौ तारीख को लेना चाहते हैं, चलिए हम इसमें भी आपके साथ हैं.

एनडीए में विश्वास है

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए गठबंधन में आपसी विश्वास बहुत मजबूत है और यही हमारी ताकत है. उन्होंने कहा कि हम नेशन फर्स्ट के सिद्धांत पर काम करेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हम मध्यम वर्ग को मजबूत करेंगे और सर्वधर्म सद्‌भाव के सिद्धांत पर काम करेंगे . हमारा उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर लीडर बनाना है.

Also Read : नरेंद्र मोदी ने कहा- एनडीए नेशन फर्स्ट और सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत पर काम करेगा, हर गारंटी को पूरा करेंगे

ADR Report: झारखंड के 93 फीसदी सांसद हैं करोड़पति, सिर्फ कालीचरण मुंडा नहीं हैं इस लिस्ट में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें