15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi : किसानों के आंदोलन के आगे झुकी सरकार, पीएम मोदी ने वापस लिए तीनों कृषि कानून

Narendra Modi LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया और किसानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. संबोधन के दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है.

लाइव अपडेट

मैं क्षमा चाहता हूं

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि तीन कृषि कानून को मैं समझा नहीं सका. इसलिए केंद्र सरकार ने तीनों कानून को वापस लेने का फैसला लिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया, समर्थन किया. मैं आज उन सभी का बहुत आभारी हूं. बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे. पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था. इस बार भी संसद में चर्चा हुई, मंथन हुआ और ये कानून लाए गए.

किसानों की चुनौतियों को बहुत करीब से देखा

पीएम ने कहा कि अपने पांच दशक के जीवन में किसानों की चुनौतियों को बहुत करीब से देखा है जब देश हमें 2014 में प्रधानसेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास, किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया. सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा. किसानों को उनकी मेहनत के बदले उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए भी अनेक कदम उठाए गए.

केंद्र सरकार ने वापस लिए 3 नए कृषि कानून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फ़ैसला किया है.

किसानों के हित में तीन कृषि कानून

पीएम मोदी ने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के हित में लेकिन कुछ लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है. कई किसान संगठनों ने इसका समर्थन किया. आज मैं पूरे देश को ये बताने आया हूं कि तीनों कृषि कानून को सरकार ने वापस लेने का फैसला लिया है.

छोटे किसानों को बीमा का लाभ

छोटे किसानों को बीमा का लाभ मिल रहा है. हमने किसानों के विकास के लिए चौतफा काम किया है. रिकॉड तोड़ खरीदारी की जा रही है. मछली पालने वाले किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड मिल रहा है.

देव दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई

संबोधन की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देव दीपावली का पावन पर्व है और गुरू नानक देव जी का भी पवित्र प्रकाश पर्व है. मैं दुनिया के सभी लोगों को और सभी देशवासियों को इस पावन पर्व पर हार्दिक बधाई देता हूं.

किसानों की बात 

पीएम मोदी ने कहा कि देश के 100 किसानों में से 80 किसान छोटे किसान है. उनकी छोटी सी जमीन ही उनकी जिंदगी होती है. इसी के सहारे वे अपना जीवन बसर करते हैं. ऐसे किसानों का ध्‍यान हमने रखा है. सरकार ने अच्‍छी क्वालिटी की बीज के साथ कई सुविधाएं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें