Lok Sabha Election 2024 : ‘2029 में भी नरेंद्र मोदी ही होंगे देश के प्रधानमंत्री’, राजनाथ सिंह ने कह दी ये बात

Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि केवल 2024 ही नहीं बल्कि 2029 में भी देश में बीजेपी की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.

By Amitabh Kumar | May 17, 2024 1:08 PM

Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी ‘अबकी बार 400 पर’ के मंत्र के साथ इस बार लोकसभा चुनाव में आगे बढ़ रही है. इस बीच रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बयान आया है जिकी चर्चा तेजी से होने लेगी है. दरअसल, उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि मैं बीजेपी का एक वरिष्ठ नेता हूं, और इस नाते कहना चाहता हूं कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. यही नहीं, 2029 में भी वे भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के 75 साल के होने के बाद अमित शाह देश के पीएम बन जाएंगे.

आरक्षण के मामले पर क्या बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि संविधान में सबसे ज्यादा परिवर्तन कांग्रेस के लोगों ने किया है. संविधान की प्रस्तावना संविधान की आत्मा है. प्रस्तावना में बदलाव नहीं होना चाहिए. उसमें बदलाव करने का काम 1976 में इंदिरा गांधी ने किया था. आरक्षण समाप्त करने के मामले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि इसका प्रश्न ही नहीं खड़ा होगा है. धर्म के आधार पर कोई भी आरक्षण नहीं होगा. आरक्षण की जो व्यवस्था चल रही है वो व्यवस्था यथावत भविष्य में भी चलती रहेगी. विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता को गुमराह करके उनका समर्थन हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इसमें सफल नहीं हो पाएगा.

आरक्षण को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर

आपको बता दें कि विपक्ष आरक्षण के मामले को लेकर लगातार मोदी सरकार को निशाना बना रही है. मामले को लेकर ताजा बयान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे का सामने आा है. गुरुवार को कंधमाल जिले में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र और संविधान बचाने की अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार एसटी, एससी और ओबीसी के लिए आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है. वह संविधान को बदलने और लोगों को मौलिक अधिकारों से वंचित करने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version