12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Gandhi on Agnipath Scheme: कृषि कानूनों की तरह ‘अग्निपथ’ योजना PM मोदी को वापस लेनी पड़ेगी : राहुल

Rahul Gandhi on Agnipath Scheme: राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों एवं विधायकों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि ईडी की उनसे पूछताछ एक ‘छोटा मामला’ है, क्योंकि आज बेरोजगारी और ‘अग्निपथ’ योजना सबसे जरूरी मुद्दे हैं.

Rahul Gandhi on Agnipath Scheme: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना (Agneepath Scheme) को देश एवं सेना के साथ मोदी सरकार का ‘नया धोखा’ और सेना को कमजोर करने वाला कदम करार दिया. उन्होंने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों कृषि कानूनों की तरह इस योजना को भी वापस लेना पड़ेगा.

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद

उन्होंने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में उनसे प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की पांच दिनों तक चली पूछताछ के दौरान एकजुटता प्रकट करने के लिए कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया नहीं जा सकता.

Also Read: जयराम रमेश का BJP पर वार, कहा-हम कर रहे भारत जोड़ो की बात, PM ‘राहुल गांधी’ तोड़ो के षड़यंत्र में लगे हैं
नरेंद्र मोदी ने रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों एवं विधायकों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि ईडी की उनसे पूछताछ एक ‘छोटा मामला’ है, क्योंकि आज बेरोजगारी और ‘अग्निपथ’ योजना सबसे जरूरी मुद्दे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा मामला छोटा-सा मामला है. सच कहूं तो यह जरूरी भी नहीं है. आज सबसे जरूरी बात रोजगार की है. लघु एवं मध्यम उद्योग देश की रीढ़ की हड्डी हैं. नरेंद्र मोदी जी ने इस रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया है. यह बात मैं महीनों से कह रहा हूं.’

देश अब रोजगार नहीं दे पायेगा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया, ‘जो हमारे युवा सेना में भर्ती के लिए रोज सुबह दौड़ते हैं, उनसे मैं कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया और यह देश अब रोजगार नहीं दे पायेगा.’ उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दो-तीन उद्योगपतियों के हवाले कर दिया है.

अब ‘नो रैंक, नो पेंशन’

‘अग्निपथ’ योजना का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘देशभक्ति और सेना में जाने का आखिरी रास्ता था, उसे भी इन लोगों ने बंद कर दिया. ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात करते थे, अब ‘नो रैंक, नो पेंशन’ हो गया है.’ उन्होंने दावा किया कि इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवा जब चार साल की सेवा के बाद सेना से बाहर निकलेंगे, तो उन्हें रोजगार नहीं मिल पायेगा.

हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है चीन की सेना

राहुल गांधी ने यह दावा भी किया, ‘आज चीन की सेना हिंदुस्तान की धरती पर बैठी हुई है. एक हजार वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र चीन की सेना ने हमसे छीना है. ऐसे में सेना को मजबूत करना चाहिए, लेकिन सरकार सेना को कमजोर कर रही है. जब युद्ध होगा, तब इसका नतीजा सामने आयेगा. देश का नुकसान होगा. ये लोग अपने आप को राष्ट्रवादी कहते हैं.’

युवाओं के भविष्य की रक्षा करना हमारा फर्ज

उन्होंने कहा, ‘युवाओं के भविष्य की रक्षा करना हमारा फर्ज है. कृषि कानूनों के बारे में मैंने कहा था कि मोदी जी को तीनों कानून वापस लेने पड़ेंगे. कांग्रेस अब कह रही है कि मोदी जी को अग्निपथ योजना वापस लेनी पड़ेगी. हिंदुस्तान का हर युवा इस मुद्दे पर हमारे साथ खड़ा है.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हर युवा जानता है कि सच्ची देशभक्ति सेना को मजबूत करने में होती है. सरकार ने देश और सेना के साथ नया धोखा किया है. इस योजना को हम रद्द करवायेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें