PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचने से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने विमान में किया ये खास काम, तस्वीर हुई वायरल
Modi US Visit: सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमेरिका तक नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल हुआ. इसकी वजह से मोदी की यात्रा का समय लंबा हो गया. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वायरल हो रही है. इस दौरान वह विमान में बैठे ढेर सारी फाइलों के साथ नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. भारतीय समय अनुसार वह सुबह 3.30 बजे वॉशिंगटन पहुंचे. दिल्ली से अमेरिका की यात्रा में मुख्य तौर पर 15 घंटे का समय लगता है. यात्रा के दौरान विमान ने अफगानिस्तान के ऊपर से उड़ान नहीं भरी.
A long flight also means opportunities to go through papers and some file work. pic.twitter.com/nYoSjO6gIB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमेरिका तक नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल हुआ. इसकी वजह से मोदी की यात्रा का समय लंबा हो गया. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वायरल हो रही है. इस दौरान वह विमान में बैठे ढेर सारी फाइलों के साथ नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टि्वटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह कई फाइलों पर नजर डाल रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्टशन में लिखा है, लंबी दूरी की फ्लाइट का यह भी मतलब है कि यह एक अवसर है जिसमें आप पेपर और फाइल के काम निपटा सकते हैं.
Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले झुका ब्रिटेन, पाकिस्तान ने भी खोला एयरस्पेस
इस तस्वीर 17 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. एक लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और 2900 से ज्यादा लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. दातर लोगों ने इस सलाह को अपनी जिंदगी में लागू करने की बात भी कही है.