18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेश टिकैत का दावा, कई बीजेपी नेता दे रहे इस्तीफा, राकेश टिकैत बोले- अमित शाह सबसे ‘दुर्बल-विफल’ गृह मंत्री

Naresh Tikait, BJP leaders, resigning, Rakesh Tikait, Amit Shah, weak, failed, home minister : नयी दिल्ली : नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज दिल्ली कूच कर रहे हैं. वहीं, आंदोलनकारी किसानों ने आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिनभर का उपवास रखने का फैसला किया है. इस बीच, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेताओं ने एक के बाद एक ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत के ट्वीट से भाजपा की टेंशन बढ़ सकती है.

नयी दिल्ली : नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज दिल्ली कूच कर रहे हैं. वहीं, आंदोलनकारी किसानों ने आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिनभर का उपवास रखने का फैसला किया है. इस बीच, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेताओं ने एक के बाद एक ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत के ट्वीट से भाजपा की टेंशन बढ़ सकती है.

नरेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है कि ”कल का माहौल दूसरा था, आज का माहौल दूसरा है.” साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ”मेरे पास आज कई भाजपा नेताओं का फोन आया है, उनका कहना है, भाई साहब हम भी इस्तीफा दे रहे हैं, पार्टी में रहकर यूं किसानों का अपमान होते नहीं देख सकते, अगर अब भी हम चुप रहे, तो आनेवाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी.”

https://twitter.com/NareshTikait_/status/1355211179547787264

इससे पहले उन्होंने किसानों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ”किसानों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम गलत किया गया है. अब ज्यादा से ज्यादा मात्रा में किसान भाई गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे और इस आंदोलन को पूरी तरह से सफल बनाएं.”

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सह नरेश टिकैत के छोटे भाई राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ”अमित शाह भारत के इतिहास में सबसे ‘दुर्बल-विफल’ गृह मंत्री हैं!”

https://twitter.com/rkeshtikait/status/1355333576401715201

मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद कई प्राथमिकियां दर्ज की गयी थीं. इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन खत्म कराने का आदेश प्रशासन को मिला.

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी गाजीपुर बॉर्डर खाली कर देने की बात कही थी. लेकिन, उनके छोटे भाई राकेश टिकैत के आंसुओं ने खत्म हो रहे किसान आंदोलन को संजीवनी दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें