‘कैकेयी के बाद कौन मां षड्यंत्र से बेटे को गद्दी दिलवाना चाहती है’, नरोत्तम मिश्रा का सोनिया गांधी पर कटाक्ष, देखें VIDEO
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) पर मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने (narottam Mishra attack on congress) तीखा हमला किया है. rahul gandhi, ramayana ,ram, bharat
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला किया है हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में किये गये हमले में उनके निशाने पर सोनिया गांधी ही थीं.
दरअसल नरोत्तम मिश्रा (narottam Mishra attack on congress) ने बिना नाम लिए कहा कि उन्हें एक व्हाट्सऐप आया, जिसमें पूछा गया है कि कैकेयी के बाद ऐसी कौन सी मां है, जो षड्यंत्र पूर्वक अपने बेटे को गद्दी दिलवाने में लगी हुई है. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में संभागीय किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बातें कही. उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा.
क्या कहा नरोत्तम मिश्रा ने : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे व्हाट्सऐप आया कि कैकेयी के बाद कौन सी मां है जो षड्यंत्र पूर्वक अपने बेटे को गद्दी दिलवाने का प्रयास कर रही है. वो बोला ताश की गड्डी में कितने पत्ते होते हैं, जवाब मिला 52, इस पार्टी के भी 52 सांसद ही हैं. आगे उन्होंने आगे कहा कि मुझे एक व्हाट्सऐप फॉरवर्ड किया गया, जिसमें कहा गया था कि जापान में हर दिन स्कूल जाने वाले बच्चे को लेने के लिए ट्रेन रुकने का काम करती है. वे नहीं जानते कि भारत में एक ऐसी पार्टी है जो एक बच्चे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम कर रही है.
हिंदू पौराणिक महाकाव्य रामायण में क्या है : यहां चर्चा कर दें कि हिंदू पौराणिक महाकाव्य रामायण में कैकेयी अयोध्या के राजा दशरथ की तीन पत्नियों में से एक थीं. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, राजा दशरथ ने राजगद्दी के लिए अपने सबसे बडे पुत्र राम को चुना था, लेकिन कैकेयी ने उनकी नहीं मानी और कहा कि उनके बेटे भरत को राजा के रूप में ताज पहनाने का काम किया जाए और राम को चौदह साल के लिए वनवास भेज दिया जाए.
#WATCH मुझे व्हाट्सएप आया कि कैकई के बाद कौन सी माँ है जो षड्यंत्र पूर्वक अपने बेटे को गद्दी दिलवाना चाहती है। वो बोला ताश की गड्डी में कितने पत्ते होते हैं, जवाब मिला 52, इस पार्टी के भी 52 सांसद हैं: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, इंदौर में संभागीय किसान सम्मेलन में pic.twitter.com/QvAjeLt6we
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020
Posted By : Amitabh Kumar