profilePicture

NASA के पर्सीवरेंस रोवर ने ली मंगल ग्रह की पहली तस्वीर, देखें वीडियो

Mars Perseverance Rover Landing Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) के पर्सेविरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने मंगल ग्रह (Mangal Grah) की कुछ फुटेज का एक वीडियो शेयर किया है. इनमें लैंडिंग के दौरान एक हाई-रिजॉल्यूशन वाली रंगीन सेल्फी भी शामिल है. नासा का पर्सेविरेंस रोवर 18 फरवरी को मंगल की सतह पर उतरा था. यह रंगीन सेल्फी कई कैमरों द्वारा खींची गई वीडियो का हिस्सा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 2:07 PM
an image

NASA ने जारी किया मंगल ग्रह का पहला Audio और लैंडिंग का Video | Prabhat Khabar

Mars Perseverance Rover Landing Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) के पर्सेविरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने मंगल ग्रह (Mangal Grah) की कुछ फुटेज का एक वीडियो शेयर किया है. इनमें लैंडिंग के दौरान एक हाई-रिजॉल्यूशन वाली रंगीन सेल्फी भी शामिल है. नासा का पर्सेविरेंस रोवर 18 फरवरी को मंगल की सतह पर उतरा था. यह रंगीन सेल्फी कई कैमरों द्वारा खींची गई वीडियो का हिस्सा है.

Next Article

Exit mobile version