Nashik Military Camp Explosion: तोप का गोला फटने से दो अग्निवीर जवान शहीद, लोड करते समय हुआ ब्लास्ट

Nashik Military Camp Explosion: महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में परीक्षण के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने के कारण दो अग्निवीर शहीद हो गए हैं.

By Pritish Sahay | October 11, 2024 4:43 PM

Nashik Military Camp Explosion: फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फटने से भारतीय सेना के दो अग्निवीर शहीद हो गये. अग्निवीर महाराष्ट्र के नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद से आए थे. भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा कि हादसे के सही कारण का पता लगाने के लिए सेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं.

आर्टिलरी सेंटर में हुआ हादसा
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नासिक के आर्टिलरी सेंटर में हुई. उन्होंने बताया कि विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शिट शहाद हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी, तभी एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका. हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version