Breaking News: छत्तीसगढ- रायपुर में 110 फीट का रावण का पुतला, दहन कार्यक्रम में सीएम बघेल होंगे शामिल
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले
मुख्य बातें
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले
लाइव अपडेट
110 फीट का रावण का पुतला
छत्तीसगढ के रायपुर में दशहरे के अवसर पर 110 फीट का रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि 110 फीट का रावण बनाया जा रहा है. इसमें 30 से 35 लाख रुपए की लागत आएगी. दशहरे के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे.
Tweet
राजनीतिक कार्यक्रम के लिए सरकारी अफसरों को लगाना ठीक नहीं- खरगे
पीएम मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्र लिखा है. अपने लेटर के बारे में मीडिया से बात करते हुए खरगे ने कहा कि उन्होंने पत्र से जरिये पीएम से कहा है कि सरकारी अफसरों और फौजियों को प्रचार में लगाना ठीक नहीं है. मोदी सरकार ने आदेश दिया है कि संयुक्त सचिव, उप निदेशक, उप सचिव जो भी अफसर जिले में होंगे वे रथ प्रभारी बनेंगे. मैंने पहली बार देखा कि किसी कार्यक्रम के लिए अफसरों का इस्तेमाल हो रहा है. हम इसकी निंदा करते हैं, इसलिए इस संबंध में मैंने पत्र लिखा है.
Tweet
तेलंगाना चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की अपनी पहली सूची
BJP releases the first list of candidates for the upcoming Assembly Elections in Telangana.
— ANI (@ANI) October 22, 2023
Party MPs Soyam Bapu Rao fielded from Boath, Arvind Dharmapuri from Koratla and Bandi Sanjay Kumar from Karimnagar.
T Raja Singh to contest from Goshamahal. pic.twitter.com/IkghIilEpM
महाराष्ट्र के ठाणे में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नवी मुंबई के वाशी इलाके में पुलिस ने एक मॉल से संचालित किए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया तथा इस संबंध में उसके मालिक और प्रबंधक सहित 23 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. वाशी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने खुद को अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधि के रूप में पेश किया तथा वहां के लोगों को वियाग्रा और सियालिस जैसी दवाएं बेचीं. आरोपियों ने लोगों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी ली और उन्हें धोखा दिया.
मध्य प्रदेश में खाई में गिरा मिनी ट्रक, तीन की मौत
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक मिनी ट्रक के 100 फीट गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी की. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात मंडलेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामघाट के पास हुई. मंडलेश्वर पुलिस थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने कहा कि लोहे के सरिये और अन्य सामान ले जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन गहरी खाई में गिर गया.
नेपाल के काठमांडू घाटी में सुबह-सुबह हिली धरती, 6.1 तीव्रता का भूकंप
नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार,सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था. इस भूकंप के किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. भूकंप के झटके बागमती और गंडकी प्रांतों में भी महसूस किए गए.
महाराष्ट्र के पुणे में प्रशिक्षण सत्र के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त
पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुणे ग्रामीण पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है और कहा कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Maharashtra | A training aircraft crashed during a training session near Gojubavi village in the Pune district. More details awaited: Pune Rural Police official
— ANI (@ANI) October 22, 2023
रूस ने किया मिसाइल हमला, खार्किव के पोस्टल सेंटर में छह की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजराइल और हमास के जारी जंग के बीच रूस ने खार्किव ने मिसाइल से हमला किया है. खार्किव के पोस्टल सेंटर में छह की मौत हो गई है.