Breaking News: बम की सूचना पर दिल्ली जाने वाले विमान ने मुंबई में की आपात लैंडिंग, यात्री गिरफ्तार
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले
मुख्य बातें
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले
लाइव अपडेट
बम की सूचना पर दिल्ली जाने वाले विमान ने मुंबई में की आपात लैंडिंग, यात्री गिरफ्तार
दिल्ली जाने वाले अकासा एयर के एक विमान में बम की सूचना मिलने के बाद शनिवार को उसे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान में बम की सूचना बाद में अफवाह साबित हुई. इस विमान में कम से कम 185 यात्री सवार थे. अधिकारियों के मुताबिक, बम की फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट के अनुसार, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है.
BJP releases a list of 92 candidates for the Madhya Pradesh elections pic.twitter.com/7Zp2raGBPU
— ANI (@ANI) October 21, 2023
कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट
राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 33 उम्मीदवारों के नाम शामिल किये हैं. लिस्ट में सचिन पायलट, सीएम अशोक गहलोत के नाम शामिल हैं. सीएम अशोक गहलोत सदरपुरा से चुनाव लड़ेंगे, वहीं सचिन पायलट को टोंक से टिकट दिया गया है. सीपी जोशी नाथद्वारा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दिव्या मदेरणा को ओसियां से पार्टी ने टिकट दिया है. गोविंद सिंह डोटासरा लछमनगढ़ से और कृष्णा पूनिया सादुलपुर से चुनाव लड़ेंगी.
Tweet
बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी, वहीं, सतीश पूनिया आमेर से मैदान में उतरे हैं जबकि राजेंद्र राठौड़ तारानगर से चुनाव लड़ेंगे और ज्योति मिर्धा नागौर से पार्टी ने टिकट दिया है.
Tweet
खोला गया रफाह क्रॉसिंग
रफाह क्रॉसिंग खोल दी गई है. यह क्रॉसिंग मिस्र और गाजा को जोड़ती है. बताया जा रहा है कि मानवीय सहायता के लिए उठाया गया यह कदम. वहीं, मिस्र ने आपात बैठक भी बुलाई हैं, जिसमे इजराइल के हमले और गाजा पट्टी की बड़ी संख्या में हो रही मानवीय क्षति पर चर्चा होगी.
लौट के पाकिस्तान वापस आ रहे हैं नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल(एन) पार्टी के फाउंडर नवाज शरीफ पाकिस्तान आज लौट रहे हैं. शरीफ 2019 से लंदन में निर्वासन में रह रहे थे. गुरुवार को एक स्थानीय अदालत ने नवाज शरीफ की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान लौटने का फैसला किया है. बता दें, शरीफ को 2018 में अदालत ने चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देते हुए जेल भेज दिया था. इसके वो इलाज के नाम पर लंदन चले गये, और वापस नहीं आये.
दो नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के कांकेर में डीआरजी जवानों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गये हैं. आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल और अन्य हथियार समेत गोला-बारूद बरामद हुए हैं.
Tweet
गगनयान मिशन का क्रू मॉडल लॉन्च
गगनयान मिशन का क्रू मॉडल लॉन्च कर दिया गया है. ISRO ने TV-D1 का पहला परीक्षण किया है.
अब 10 बजे होगी गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल की लॉन्चिंग
गगनयान मिशन क्रू माड्यूल की लॉचिंग पर पूरे देश की नजर है. इसे फिलहाल होल्ड पर रख दिया गया है. ISRO ने बताया कि गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) के लॉन्च को होल्ड पर डालने के कारण की पहचान की गई और उसे ठीक किया गया. लॉन्च अब सुबह 10 बजे किया जाएगा.
Tweet
गगनयान मिशन को लेकर आई बड़ी खबर, परीक्षण यान का प्रक्षेपण आज नहीं हो सकेगा
गगनयान मिशन को लेकर इसरो प्रमुख सोमनाथ ने कहा कि परीक्षण यान का प्रक्षेपण आज नहीं हो सकेगा. इंजन प्रणोदन सामान्य तरह से नहीं हो पाया है. सोमनाथ ने गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के तहत पहले परीक्षण यान प्रक्षेपण को लेकर कहा कि हमें पता लगाना होगा कि क्या गलती हुई है, यान सुरक्षित है.
श्रीहरिकोटा से अब सुबह 8:30 बजे लॉन्च होगा गगनयान, ISRO ने रिशेड्यूल की टाइमिंग
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए अपने पहले परीक्षण यान के प्रक्षेपण को पूर्वनिर्धारित समय से 30 मिनट बाद अंजाम देगा. परीक्षण यान डी1 मिशन के तहत लॉन्च पैड से प्रक्षेपण पहले सुबह आठ बजे होना था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर इसे सुबह साढ़े आठ बजे किया गया है. इसरो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रक्षेपण भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे होगा.’’ मिशन नियंत्रण केंद्र ने भी यह घोषणा की.
Tweet
गगनयान का पहला उड़ान परीक्षण वाहन एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) का ट्रायल
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से गगनयान का पहला उड़ान परीक्षण वाहन एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) का ट्रायल करेगा.
Tweet
गगनयान के लिए आज बड़ा दिन
एकल-चरण तरल रॉकेट के प्रक्षेपण के जरिये आज पहले क्रू मॉड्यूल परीक्षण के साथ ही इसरो अपने महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम गगनयान की यात्रा को रफ्तार देगा. इससे पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने के महत्वाकांक्षी मिशन की दिशा में आगे बढ़ते हुए एक मानव रहित उड़ान परीक्षण के लिए 13 घंटे की उल्टी गिनती आज शुरू हो गई है.
Tweet