Breaking News: G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने हवाई अड्डे का किया दौरा
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
मुख्य बातें
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने हवाई अड्डे का किया दौरा
आगामी G-20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ पी के मिश्रा ने दिल्ली हवाई अड्डे के टी3 टर्मिनल का दौरा किया.
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के LG ने तैयारियों को लिया जायजा
आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने तैयारियों का जायजा लिया.
दिल्ली में लोकल EMU ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
DCP रेलवे ने बताया, दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल EMU ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ मनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी 7 सितंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए देश भर के सभी जिलों में 'भारत जोड़ो यात्रा' आयोजित करेगी.
'एक देश, एक चुनाव’ का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है. कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘इंडिया भारत है और यह राज्यों का संघ है.’ उन्होंने कहा, ‘एक देश, एक चुनाव का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है.’ राहुल गांधी का यह बयान एक साथ चुनाव कराने की संभावना पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने के बाद आया है. कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ पर उच्चस्तरीय समिति का वक्त अत्यधिक संदिग्ध है और इसकी संदर्भ शर्तों ने पहले ही इसकी सिफारिशें निर्धारित कर दी हैं.
I.N.D.I.A. गठबंधन के फ्लोर नेता 5 सितंबर को खरगे से करेंगे मुलाकात
I.N.D.I.A. गठबंधन के फ्लोर नेता 5 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मुलाकात करेंगे.
चौथी जी20 शेरपा बैठक की मेजबानी करेगा नूंह, तैयारियां पूरी
हरियाणा के नूंह में चौथी जी20 शेरपा बैठक रविवार से शुरू होगी. सात सितंबर तक होने वाली इस बैठक में जी20 के सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सिरहौल बॉर्डर से खेड़की दौला टोल प्लाजा, रामपुरा फ्लाईओवर तक के रास्ते पर विशेष सजावट की है. उन्होंने बताया कि बैठक के लिए खेड़की दौला टोल प्लाजा के दोनों तरफ दो-दो लेन बनाई गई हैं. गुरुग्राम के उपायुक्त (डीसी) निशांत कुमार यादव ने कहा, ‘उच्च स्तरीय बैठक में जी20 सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा और अन्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. मेहमानों की सुविधा के लिए 23 संपर्क अधिकारी तैनात किए गए हैं, जिनमें 19 एचसीएस (हरियाणा सिविल सेवा) और चार आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी शामिल हैं.’
सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को हल्के बुखार के लक्षणों के साथ दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और फिलहाल स्थिर हैं.
Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi has been admitted to Delhi's Sir Gangaram Hospital with symptoms of mild fever. She is under doctors' observation and is currently stable: Sources pic.twitter.com/9uuZz8n4ra
— ANI (@ANI) September 3, 2023
महाराष्ट्र के ठाणे में इमारत ढही, दो लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को एक आवासीय इमारत के ढह जाने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि भिवंडी शहर के धोबी तलाव इलाके में दुर्गा रोड पर स्थित छह फ्लैट वाली एक मंजिला इमारत देर रात 12 बजकर 35 मिनट पर ढह गई. तड़वी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) की एक टीम और भिवंडी निजामपुर नगर निगम के अग्निशमनकर्मी मौके पर पहुंचे.
दिल्ली के होटल आगामी G20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार
दिल्ली के होटल आगामी G20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार हैं. आगामी 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है.
#WATCH | Delhi: Hotels in the national capital gear up for the upcoming G20 summit (02/09)
— ANI (@ANI) September 2, 2023
(Visuals from Taj Hotel) pic.twitter.com/0k7s0FDbU2