Breaking News: गुजरात के वलसाड में एक फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
Breaking News: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत साढ़े तीन करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है. असम पुलिस ने बताया, बाल विवाह के मामलों में अब तक राज्य भर में 4,074 प्राथमिकी दर्ज की गई और 2,258 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबर यहां
मुख्य बातें
Breaking News: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत साढ़े तीन करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है. असम पुलिस ने बताया, बाल विवाह के मामलों में अब तक राज्य भर में 4,074 प्राथमिकी दर्ज की गई और 2,258 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबर यहां
लाइव अपडेट
गुजरात के वलसाड में एक फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
गुजरात के वलसाड में उमरगाम की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Tweet
ओडिशा में गैस पाइप लाइन फटने से दो मजदूरों की मौत
ओडिशा के नयागढ़ इटामाटी थाना क्षेत्र के सुनलती में आज गैस पाइप लाइन फटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये.
अरबी भाषा के शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण करने का आरोप, गिरफ्तार
मुंबई में अरबी भाषा के एक 25 वर्षीय शिक्षक को अपनी दो नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया, पीएस ओशिवारा में POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, आगे की जांच चल रही है.
ओडिशा के मंत्री नबा किशोर दास हत्याकांड के आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत
ओडिशा के मंत्री नबा किशोर दास हत्याकांड के आरोपी पूर्व एएसआई गोपाल कृष्ण दास को झारसुगुड़ा अदालत ने चार दिन की अतिरिक्त पुलिस हिरासत में भेज दिया. आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन करने के लिए एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी की गैंगस्टर एक्ट के तहत साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क
श्वेता चौबे, एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने बताया, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत साढ़े तीन करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है.
बाल विवाह मामले में असम में 4074 FIR दर्ज, 2258 गिरफ्तार
असम पुलिस ने बताया, बाल विवाह के मामलों में अब तक राज्य भर में 4,074 प्राथमिकी दर्ज की गई और 2,258 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को वर्ली से चुनाव लड़ने के लिए ललकारा
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को वर्ली सीट से चुनाव लड़ने के लिए ललकारा है. उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री शिंदे को मेरे खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. मैं अपनी सीट से इस्तीफा दे दूंगा और वो भी अपनी सीट से इस्तीफा देकर वर्ली से चुनाव लड़कर दिखायें.
कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए मनसुख मंडाविया चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त
कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए भाजपा नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
Tweet
नागालैंड विधानसभा चुनाव से पहले 28 करोड़ नकद, शराब और ड्रग्स जब्त
नागालैंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 3 फरवरी तक नकद, शराब, ड्रग्स और नशीले पदार्थ और 28 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई हैं.
मुंबई में फायर ब्रिगेड में भर्ती के लिए पहुंची महिलाओं के साथ पुलिस की झड़प
महाराष्ट्र के मुंबई में महिला फायर ब्रिगेड में भर्ती के लिए पहुंची महिलाओं की पुलिस से झड़प हो गई. चीफ ऑफिसर, मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया, 3318 महिला उम्मीदवारों, जो ऊंचाई मानदंड के अनुसार योग्य थीं, को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए चुना गया. विरोध करने वाली महिलाएं वे हैं जो देर से आईं. हम उन लोगों को अनुमति नहीं दे सकते जो सुबह 10 बजे पहुंचे, जबकि समय सुबह 8 बजे था.
Tweet
कर्नाटक के तुमकुरु में बनकर तैयार है देश का नया हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, पीएम मोदी करेंगे देश को समर्पित
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की नई हेलीकॉप्टर फैक्ट्री 6 फरवरी को कर्नाटक के तुमकुरु में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को समर्पित की जानी है. एचएएल सबसे पहले इस सुविधा से लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का उत्पादन शुरू करेगा.
Tweet
मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
मध्य प्रदेश चुनाव में सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. संगठन महासचिव ने भोपाल में की आधिकारिक घोषणा की.
Tweet
असम में बाल विवाह से संबंधित 4074 मामले दर्ज
असम के सीएम सरमा ने कहा कि अब तक पूरे असम में बाल विवाह से संबंधित 4074 मामले दर्ज किये गये जबकि 8134 लोगों की पहचान आरोपी के रूप में की गयी. आज सुबह तक 2211 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. हमें लगभग 3500 लोगों को गिरफ्तार करना होगा.
Tweet
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अदालत में हुए पेश
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा दायर मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक ज़िला अदालत में पेश हुए.
बीजेपी ने महाराष्ट्र उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
बीजेपी ने महाराष्ट्र के चिंचवाड़ और कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
Tweet
कोर्ट ने 2019 में दर्ज जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम को बरी किया
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 2019 में दर्ज जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम को बरी कर दिया है. आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क गयी थी. इस मामले में शरजील को 2021 में जमानत मिली थी.
BMC बजट पेश, पिछले साल के मुकाबले 14.52 प्रतिशत इजाफा
बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम BMC) का बजट पेश कर दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट अनुमान 52,619.07 करोड़ रुपये प्रस्तावित है जो 2022-23 के बजट अनुमान से 14.52% अधिक है. यह पहले 45,949.21 करोड़ रुपये था.
Tweet
धर्मेंद्र प्रधान को आगामी कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए बनाया गया भाजपा प्रभारी
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आगामी कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए भाजपा के प्रभारी और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
मंत्री पर हमला करना कई सवालों को खड़ा करता है : अर्जुन मुंडा
ओडिशा के मंत्री नाबा किशोर दास की हत्या पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ये घटना बहुत दुखःद है. इसका सच सामने आना चाहिए. सक्षम एजेंसियों से जांच करानी चाहिए. वर्दीधारी का एक राज्य के मंत्री पर हमला करना कई सवालों को खड़ा करता है. मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए.
मणिपुर में फैशन शो स्थल पर हुआ विस्फोट, किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं
मणिपुर की इंफाल पूर्व जिले के हप्ता कांगजीबंग में आज सुबह करीब 6 बजे एक फैशन शो स्थल पर विस्फोटक उपकरण से विस्फोट हुआ. इंफाल पूर्व के एसपी महारबम प्रदीप सिंह ने एएनआई से कहा, "किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. हमें संदेह है कि यह चीनी ग्रेनेड जैसा विस्फोटक उपकरण है."
Manipur | Explosive device went off at a fashion show venue at Hapta Kangjeibung in Imphal East dist around 6am today.
— ANI (@ANI) February 4, 2023
"There is no report of any casualty. We suspect it to be an explosive device like a Chinese grenade," says Maharabam Pradip Singh, SP Imphal East to ANI.
कांग्रेस ने गौतम अडानी को पीएम मोदी का बताया 'परम मित्र', लिखा- 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की चपत
कांग्रेस ने गौतम अडानी को पीएम मोदी का 'परम मित्र' बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है,
PM मोदी के 'परम मित्र' के साथ अब तक क्या हुआ?
• 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की चपत
• LIC और निवेशकों का पैसा डूबा
• डाउ जोन्स ने बाहर किया
• S&P ने रेटिंग नेगेटिव की पूरी दुनिया में उथल पुथल है, लेकिन PM मोदी चुप हैं. न कोई चर्चा, न कोई जांच - यही है 'मित्रकाल'
PM मोदी के 'परम मित्र' के साथ अब तक क्या हुआ?
— Congress (@INCIndia) February 4, 2023
• 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की चपत
• LIC और निवेशकों का पैसा डूबा
• डाउ जोन्स ने बाहर किया
• S&P ने रेटिंग नेगेटिव की
पूरी दुनिया में उथल पुथल है, लेकिन PM मोदी चुप हैं।
न कोई चर्चा, न कोई जांच - यही है 'मित्रकाल'
गुजरात में सौराष्ट्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2
गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में शनिवार सुबह 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर आया और इसका केंद्र अमरेली शहर से 43 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में जमीन की 3.2 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. जिला आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.’’
मदुरै खंडपीठ के 58 वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से किया अनुरोध, जानिए क्या है मामला?
मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै खंडपीठ के 58 वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को यह अनुरोध करते हुए लिखा है कि मद्रास उच्च न्यायालय के वकीलों के एक समूह द्वारा वकील लक्ष्मण चंद्र विक्टोरिया गौरी को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की कॉलेजियम की सिफारिश को वापस लेने के हालिया अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है.
असम में बाल विवाह से जुड़े 79 लोगों को किया गिरफ्तार
असम में बाल विवाह के खिलाफ जोरों से पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. मामले पर जानकारी देते हुए करीमगंज एसपी पद्मनाभ बरुआ ने कहा कि पुलिस ने अब तक जिले में बाल विवाह से जुड़े 79 लोगों को गिरफ्तार किया है. 3 फरवरी को करीमगंज में की गई गिरफ्तारियों के दृश्य.
Assam | Padmanabh Baruah, SP Karimganj says, "So far, Police have arrested 79 people related to child marriage in the district."
— ANI (@ANI) February 4, 2023
Visuals of the arrests made in Karimganj on 3rd February. pic.twitter.com/NAOCKDCHKE
मणिपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गयी तीव्रता
मणिपुर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए है. शनिवार सुबह करीब 6 बजकर 14 मिनट पर 4.0 तीव्रता के झटके महसूस किये गए है. मणिपुर के उखरुल में यह झटके अहले सुबह आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस घटना की जानकारी दी. साथ ही बताया गया कि भूकंप का अक्षांश: 25.13 और देशांतर: 94.67, गहराई: 10 किमी था.
An earthquake of magnitude 4.0 occurred today at 06:14:55 IST; Latitude: 25.13 & Longitude: 94.67, Depth: 10 Km, Location: Ukhrul, Manipur, India: National Center for Seismology pic.twitter.com/ll6Bk3y3Cx
— ANI (@ANI) February 4, 2023